Rajasthan Covid Update: राजस्थान में कोरोना के केस तेजी से कम हो रहे हैं. कोरोना के तीसरी लहर के आहट को देखते हुए जिस तेजी से केस आने के अनुमान थे वह वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से कम हो गए हैं. अगर बात फरवरी के शुरूआती आठ दिनों की करें तो यहां पहले आठ दिनों में 139 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी, जबकि जनवरी के अंतिम आठ दिनों में 173 लोगों की मौत हुई थी.


कोविड से मरने वालों की संख्या में आई कमी
राजस्थान में जनवरी के अंतिम आठ दिन की तुलना में फरवरी के शुऱूआती आठ दिनों में कोविड से होने वाली मौतों में 19.6% की कमी दर्ज की गई थी. इसके अलावा एक और अच्छी बात यह रही की इस दौरान कोरोना के मामलों में 42 फीसदी की कमी भी दर्ज की गई थी.


तेजी से कोविड केस हुए कम
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जहां मामले तेजी से कम हुए हैं, वहीं मौतों में भी कमी आई है, लेकिन उस अनुपात में नहीं, जिसमें कोविड के मामले कम हुए हैं. राज्य ने 24 घंटों में 3,479 नए कोविड मामले दर्ज किए, जिससे कुल मिलाकर 12,50,891 हो गए. सोलह लोगों की भी मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 9,407 हो गई. राज्य में सक्रिय मामले 40,880 से घटकर 37,278 हो गए। जयपुर में 1140 कोविड -19 मामले दर्ज किए गए. जयपुर में एक्टिव केस 24 घंटे में 9,676 से घटकर 9,236 हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर मौतें उन लोगों में हो रही हैं, जिन्हें बीमारी है. सीकर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने कहा सीओवीआईडी ​​​​से एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जिसकी सीकर के जिला अस्पताल में मौत हो गई थी. उसे क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज थी और उसे कार्डियक पल्मोनरी अरेस्ट हुआ था.


यह भी पढ़ें:


राजस्थान में सरकारी कर्मचारी ने की खुदकुशी, BJP ने मामले को REET Paper Leak Case से जोड़ा


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में बुधवार को मिले 3,728 नये कोरोना मामले, 17 मरीजों की हुई मौत