Jaipur News: अगर वाहन की नंबर प्लेट प्रधान, सरपंच या गुर्जर लिखा होगा तो होगी कार्रवाई. इस आदेश के बाद आईएएस आकाश तोमर पर कार्रवाई हुई और उन्हें निलंबित कर दिया गया. ऐसा लगता है कि राजस्थान की नौकरशाही अब जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने आतुर है तभी इसका खामियाजा राजस्थान सरकार के 1 आईएएस अफसर आकाश तोमर को भुगतना पड़ा है.
समाज की छवि को करता है खराब
आदेश निकालने के बाद राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री अशोक चांदना ने आकाश तोमर के इस आदेश का विरोध किया और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया कि इस तरह के आदेश जिसमें गुर्जर जाति शब्द लिखा गया है यह समाज की छवि को खराब करता है तथा समाज की भावनाओं को आहत पहुंचाने वाला शब्द है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल मामला कुछ यूं हुआ कि राजस्थान सरकार के आर ए एस अफसर आकाश तोमर ने आज एक आदेश जारी किया इसमें उन्होंने लिखा कि यदि कोई भी व्यक्ति अपने वाहनों पर प्रधान सरपंच या गूजर शब्द लिखेगा तो उस पर कार्रवाई होगी. जैसे ही आदेश कार्यालय से निकला वैसे ही आदेश का विरोध होना शुरू हो गया क्योंकि इस आदेश गुर्जर जाति पर फोकस किया गया है. जिसके चलते आकाश तोमर ने हालांकि बाद में संशोधित आदेश निकलवा दिया और उस पर लिखा सरपंच प्रधान या किसी जाति का शब्द अगर अपने वाहनों पर लिखेंगे तो कार्रवाई होगी. जिसके चलते विरोध दर्ज होने लगा उधर राज्य सरकार के राज्य मंत्री अशोक चांदना ने भी इसका विरोध किया और कठोर से कठोर कार्रवाई इस ऑफिसर के खिलाफ करने की मांग की.
आकाश तोमर को किया गया निलंबित
उधर मामले की गंभीरता को भांपते हुए आकाश तोमर जो अतिरिक्त आयुक्त (परवर्तन) के पद कार्यरत है उनका तुरंत निलंबन आदेश जारी कर दिया.जबकि सरकार बार-बार कहती है कि किसी जाति विशेष का नाम लेकर उसे सामाजिक तौर पर मानसिक प्रताड़ित करने जैसा होता है और उसके बाद अशोक गहलोत सरकार मी एक आर ए एस अफसर जो राजस्थान सिविल सर्विसेज मैं बड़ा अफसर माना जाता है उसी ने गुर्जर समाज को लेकर आदेश जारी कर दिया जिसका खामियाजा भी उसे तुरंत भुगतना पड़ा.
यह भी पढ़ें:
Eid Al Fitr 2022: राजस्थान के ब्यावर में दो साल बाद ईदगाह में होगी ईद की नमाज, मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर