Rajasthan News: चोर-पुलिस के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको चोर-पुलिस का ऐसा किस्सा सुनाएंगे जिसे सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी. मामला उदयपुर (Udaipur) जिले का है, जहां एक चोर ने उसे पकड़ने आई क्राइम ब्रांच की टीम को खूब दौड़ाया. इसके बाद वह पुलिस की टीम से बचने के लिए इमली के पड़े पर जा बैठा. जब वह पुलिस के कहने पर नहीं उतरा तो पूरा गांव उसे उतारने के लिए पेड़ के पास इकट्ठा हो गया. बाद में गांव के सरपंच ने पुलिस के मोबाइल से लाउड स्पीकर से बात की तब जाकर आरोपी नीचे उतरा. इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर गुजरात ले गई. 


मोबाइल लोकेशन से पुलिस पहुंची आरोपी के गांव
मामला उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील के नाल गांव का है जहां पर आरोपी सूरज गमेती रहता था. सूरज के खिलाफ गुजरात के हिम्मतनगर में चोरी का मुकदमा दर्ज है. पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी, आखिरकार पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके गांव पहुंची. गांव के बस स्टैंड पर पुलिस को सूरज दिखाई दे गया और सूरज ने भी पुलिस को देख लिया. पुलिस को देखकर सूरज ने दौड़ लगा दी. सूरज गमेती ने पुलिस को पहले तालाब, फिर एक खेत से दूसरे खेत खूब छकाया. अंतिम में वह इमली के बड़े पेड़ पर चढ़कर बैठ गया. खबर पूरे गांव में फैल गई तो गांव के लोग पेड़ के नीचे इकट्ठे हो गए. 


 






पुलिस को दी धमकी, ऊपर आए तो कूद के जान दे दूंगा
आरोपी के इमली के पेड़ पर चढ़ने के बाद पुलिस भी उसे पकड़ने के लिए ऊपर चढ़ने लगी तो आरोपी ने धमकी दी कि कोई भी ऊपर आया तो नीचे कूद जान दे देगा. फिर उसने डिमांड रखी कि गोगुन्दा पुलिस को बुलाया जाए. गोगुन्दा पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिर डिमांड रखी कि नाल सरपंच से बात कराई जाए. पुलिस ने नाल सरपंच को कॉल किया और लाउड स्पीकर पर बात कराई. सरपंच को आरोपी ने कहा ये तुझें मारेंगे नहीं इसके बाद आरोपी पेड़ ने नीचे उतरा. 


यह भी पढ़ें:


Udaipur News: जंगल में 150 किलोमीटर साइकिल चलाने का मौका, रोमांच से भरपूर होगा सफर, रजिस्ट्रेशन शुरू