(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ajmer News: ब्यावर में बारिश के पानी में डूबने से हादसा, दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत
Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर में बारिश के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. डूबने वाले तीन बच्चों में दो सगे भाई थे. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है.
Three Children Died Due to Drowning in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) जिले के ब्यावर (Beawar) में बारिश के पानी (Rain Water) डूबने (Drowning) से तीन बच्चों की मौत हो गई. तीन बच्चों में दो सगे भाई थे. मामला ब्यावर के निकट रावला बाड़िया गांव का है. गांव में बनी एक खान में बारिश का पानी भरा था, जिसमें बच्चे नहाने गए थे. घटना की सूचना पाकर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को राजकीय अमृतकौर अस्पताल (Amrit Kaur hospital Beawar) भिजवाया. पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव के रहने वाले एक शख्स मुस्ताक का 10 वर्षीय पुत्र अरबाज और 7 वर्षीय आरिफ बरसाती पानी में नहाने लगे. खान करीब 15 फुट लंबी और 8 फुट गहरी है. खान में नहाते वक्त गहराई में जाने से बच्चे डूब गए, जिससे दोनों भाईयों की मौत हो गई. राहगीरों ने खान के बाहर बच्चों के कपड़े देखे तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने इस बारे में ग्रामीणों को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में जोरदार बारिश लेकिन जयपुर में उमस ने किया बेहाल, जानें मौसम का हाल
इन बच्चों की हो गई डूबने से मौत
मौके पर गांव के लोग जमा हो गए. सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शव बाहर निकलवाए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल भिजवाया. दो भाइयों की मौत से रावला बाड़िया गांव में मातम छा गया. बता दें कि मृतक बच्चों के पिता मुस्ताक गांव में ही खेती करते हैं. उनके तीन बेटे थे, अफजल, अरबाज और आरिफ. इनमें से दो की मौत हो गई. अरबाज गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा चार का छात्र था और आरिफ कक्षा दो पढ़ता था.
मांडावास में 13 वर्षीय बालक डूबा
ब्यावर के पास में ही मांडावास गांव में 13 साल अशफाक गुरुवार दोपहर को घर से खेलने के लिए निकला था. शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी. घरवालों ने बच्चे की तलाश शुरू की. देर शाम गांव में एनीकट के पास भरे बारिश के पानी में बच्चे का शव उतराता मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल भिजवाया. सदर थाना प्रभारी चेनाराम बेड़ा ने एबीपी न्यूज को बताया कि बच्चों के डूबने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पानी से बाहर निकलवाया. तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Hajj 2022: मुसलमानों की एक इबादत हज का आज सबसे अहम दिन है, जो शख्स मैदान अराफात में पहुंचा, वो हाजी हुआ