REET Exam 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की परीक्षा के पहले दिन पहली पारी की परीक्षा के दौरान जोधपुर तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए. जो कि 'मुन्ना भाई' बनकर परीक्षा दे रहे थे. इन लोगों में से एक बाड़मेर के सरकारी स्कूल का अध्यापक भी शामिल है. इस टीचर ने 3 लाख रुपये में किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने का सौदा किया था. पुलिस ने तीनों फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है.


कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा
दरअसल आज प्रशासन की तरफ से की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा हुई. पहली पारी परीक्षा दोपहर में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो गई. कमिश्ररेट पुलिस ने परीक्षा में तीन फर्जी परीक्षार्थियों को भी पकड़ा है. बनाड़, उदयमंदिर और शास्त्रीनगर पुलिस ने तीन अलग अलग प्रकरण दर्ज किए है.


प्रशासन पहले से था मुस्तैद
रीट परीक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन पहले से ही काफी मुस्तैद था. क्योंकि पहले से ही नकल गिरोह पेपर लीक गिरोह की आशंका जताई जा रही थी. कुछ फर्जी परीक्षार्थी भी इसमें शामिल हो सकते हैं. ऐसे में आज पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आई. आला अधिकारी भी फर्जी पक्षियों को पकड़ने में जुटे रहे.


तीन आरोपी पकड़े
फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ने में जुटे गौरव यादव ने बताया कि आज शास्त्री नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आईटीआई परीक्षा केंद्र से सबसे पहले एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा. वहीं सोजती गेट के बाहर उम्मेद कन्या स्कूल व बनाड़ क्षेत्र की विद्या पब्लिक स्कूल से भी एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं.


ये भी पढ़ें


REET Exam 2022: पहली पारी के एग्जाम के बात परीक्षार्थियों के चेहरे खिले, कहा- पहले की तुलना में सरल आया पेपर


REET Exam 2022: पेपर लीक न हो इसलिए सख्ती से हो रही तलाशी, परीक्षार्थियों के कुर्तों की स्लीव्स काटी, ईयरिंग्स खुलवाए