(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kota Crime News: व्यवसायी को ब्लैकमेल करने के आरोप में तीन गिरफ्तार, चलाते थे धोखाधड़ी का ऑनलाइन रैकेट
इटावा के 60 वर्षीय पीड़ित एक व्यवसायी ने 1 सितंबर को कोटा ग्रामीण एसपी कवेंद्र सिंह सागर से इस ब्लैकमेल की शिकायत की थी. शिकायत के बाद आरोपियों का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई.
Kota News: राजस्थान के कोटा जिले की पुलिस ने बुधवार को इटावा के एक व्यवसायी को ब्लैकमेल करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों ने व्यवसायी को कथित तौर पर ब्लैकमेल कर जबरन वसूली की थी. इस गिरोह के सदस्यों की पहचान हो गई है. इस गिरोह में भरतपुर के कमान निवासी ऐश माव (23), घनश्याम शर्मा (25) और जयपुर के कालाडेरा के राहुल जांगिड़ (26) शामिल थे. ये सभी आरोपी कथित तौर पर एक ऑनलाइन धोखाधड़ी रैकेट चलाते थे. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने गुरुवार को तीनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया.
आरोपियों का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई
इटावा के 60 वर्षीय पीड़ित एक व्यवसायी ने 1 सितंबर को कोटा ग्रामीण एसपी कवेंद्र सिंह सागर से इस ब्लैकमेल की शिकायत की थी. शिकायत के बाद आरोपियों का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी. एसपी कवेंद्र सिंह सागर ने कहा कि तकनीकी खोज और मुखबिरों के इनपुट के आधार पर आरोपियों के पता लगाया जा सका. उन्होंने बताया कि विशेष टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यूट्यूब चैनल से वीडियो हटाने के लिए वसूलते थें पैसे
इटावा के एसएचओ राम विलास ने गिरोह के काम करने का तरीका था बाताया. उन्होंने बताया कि रैकेट का एक सदस्य बिना कैमरे को ऑन किए महिला की आवाज में व्हाट्सएप कॉल करता था. वह पीड़ित को कामुक चैट के साथ उसको कपड़े उतारने के लिए बहकाता था. जिसके बाद गिरोह के अन्य सदस्य पीड़िता की स्क्रीन की वीडियो रिकॉर्डिंग करते थें. उसके बाद वे पीड़ित व्यक्ति को उनका वीडियो यूट्यूब चैनल से हटाने के लिए पैसे वसूलते थें.
यह भी पढे़ंः