Jaipur Rain Today News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर बीती रात तेज बारिश के बाद सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं. जयपुर में जगह-जगह पानी भर गया. त्रिवेणी नगर, जयसिंहपुर खेर सहित कई इलाकों में मकान गिरने की सूचना है. विश्वकर्मा में तीन लोगों के मौत की सूचना है. हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. 


जयपुर में भारी बारिश की वजह से जिन इलाकों में मकान गिरने की सूचना है, उनमें त्रिवेणी नगर और जयसिंहपुरा खोर का दो मंजिला मकान शामिल है. वहीं, विश्वकर्मा में बेसमेंट में भरने की घटना में तीन लोगों के मरने की आशंका है. बेसमेंट में दो बच्चे और एक व्यक्ति के डूबने की खबर है. फिलहाल, बेसमेंट से पानी को खाली कर शवों को ढूंढने का काम जारी है. 






राहत कार्य में जुटी सिविल डिफेंस की टीमें 


विश्वकर्मा के जिस मकान के बेसमेंट में पानी भर गया वो निचले इलाके में है. जहां-जहां मकान गिरने की सूचना है, वहां पर सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हैं. 


जयपुर के इन क्षेत्रों में लगा पानी


वीकेआई, मानसरोवर, मालवीयनगर, गांधीनगर, बजाजनगर, विनोबाविहार आदि जगहों पर खूब पानी लगा हुआ है. विवि की तरफ भी पानी लगा हुआ है. जबकि, इन क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से सूखा पड़ा हुआ था. अब मानसरोवर के अमीनशाह नाला ( द्रव्यदती रिवर फ्रंट) पर पानी लगा हुआ है. उधर से आने और जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे बड़ी संख्या में लोगों के जीवन पर असर पड़ा है. वहां पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.


जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की पटरी पूरी तरह से पानी में डूब गई है. वहीं, चौमूं का पुलिस थाना पानी से लबालब भर गया. 31 जुलाई और 1 अगस्त को भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है. बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो रही है. 






जयपुर में 133 एमएम बारिश 


गुरुवार सुबह 5:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर 133 मिमी बारिश दर्ज की गई है. रुक-रुक कर मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
पूर्वी राजस्थान में दो अगस्त तो पश्चिमी राजस्थान में तीन अगस्त से मानसून सक्रिय होने के बाद और ज्यादा बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.


क्या है मौसम का अलर्ट?


पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट जारी है. जयपुर, चौमूं, करौली, निवाई, बोनली, तारानगर, फागी, बहादुरपुर, खण्डार, अलवर और चूरू तहसील में बहुत भारी बारिश हो सकती है. टोड़ाभीम, रतनगढ़, महवा , शाहपुरा, सरदारशहर, साम्भर, दौसा, टोंक, बहरोड़, झुंझुनूं आदि क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.


Rajasthan: राजस्थान में 4.36 करोड़ लोगों के फ्री राशन पर सकंट? प्रदेश भर के डीलर्स आज से करेंगे हड़ताल