Rajasthan News: राजस्थान मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बिजली गर्जना के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में दूसरे दिन भी तेज बारिश हो रही है. पाली में भी शनिवार शाम बारिश हुई. इस दौरान तेज गर्जना के साथ खेत में एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई. इससे पेड़ के नीचे खड़े 3 महिला किसानों की मौत हो गई और 8 झुलस गए. खेत में काम कर रहे अन्य लोग सभी हॉस्पिटल लेकर गए. घायलों को जोधपुर रेफर किया गया.
मूंग की फसल की हो रही थी कटाई
यह मामला पाली जिले के रोहट पुलिस थाना क्षेत्र का है. एसएचओ उदय सिंह ने बताया कि चोटिला गांव के पास किसान जसंवत सिंह का खेत है. खेत में शनिवार को मूंग की फसल की कटाई की जा रही थी. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बरसात आने पर काम कर रहे किसान एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए. इस दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई. हादसे में पेड़ के नीचे खड़ी तीन महिलाओं की मौत हुई है. इस हादसे में 27 साल की रुकमा देवी पत्नी दीपाराम सरगरा, 52 साल की प्रेमी देवी पत्नी बाबूलाल वैष्णव और 35 साल की रूपी देवी पत्नी मानाराम हीरागर की मौके पर ही मौत हो गई.
जोधपुर किया गया रेफर
हादसे में झुलसे 8 किसान रोहट थाना क्षेत्र के चोटिला गांव निवासी 20 साल के रघुवीर पुत्र कालूराम सरगरा, 19 साल के दुर्गाराम पुत्र कालूराम सरगरा, 40 साल के मानाराम पुत्र हरजी सरगरा, 29 साल के कृष्णपाल सिंह पुत्र ईश्वर सिंह राजपूत और 18 साल के पूरण पुत्र राजूराम सरगरा घायल हो गए. 31 साल के कैलाश गिरी पुत्र जोगागिरी, 58 साल के हनुवंत सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत और 21 साल के दिनेश गिरी पुत्र सुरेश गिरी घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर विधायक ज्ञानचंद पारख और कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई भी रोहट हॉस्पिटल पहुंचे जहां से जोधपुर रेफर किया गया है.