Udaipur News: अक्सर ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते हैं, जिसमें कोई बैंक मैनेजर बनकर कॉल करता है तो कोई किसी कंपनी के कॉल सेंटर से लुभावनी स्कीम बताकर ठगता है. लेकिन इन मामलों में ठग किसी भी प्रकार से सामने नहीं आते हैं. लेकिन सोमवार को उदयपुर में जो हुआ उसने सभी को चौंका दिया. क्योंकि ठग इस बारे सामने तो आए लेकिन जिले के कलेक्टर और एसडीएम के रूप में आए. 


कलेक्टर के नाम से मांगे रुपये
ठगों ने कलेक्टर और एसडीएम के नाम से लोगों से रुपए मांगना शुरू कर दिया. इस घटना को देखकर लग रहा है कि जालसाजों का दुस्साहस किस कदर बढ़ गया है कि सीधा पुलिस के साथ-साथ प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं. हालांकि इस मामले में कोई भी ठगी का शिकार नहीं हुआ है.


अमेजन पे गिफ्ट कार्ड के नाम से मांगे रुपए
दरअसल कलेक्टर ताराचंद मीणा के पास शिकायत आई कि किसी अनजान नंबर से लोगों को मैसेज किए जा रहे हैं, जिसमें उनका फोटो और एडीएम का फोटो लगा हुआ है. इसमें अमेजन पे गिफ्ट कार्ड की एक लिंक भेजी जा रही हैं और सहयोग के नाम पर राशि मांगी जा रही है. जैसे ही शिकायत मिली तो कलेक्टर ने शहर के भूपालपुरा पुलिस को सूचना दी. इधर थाना पुलिस का कहना है कि कलेक्टर और एडीएम प्रशासन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.


लिंक पर क्लिक करते ही ठग के पास जाता है कंट्रोल
जानकारों का कहना है कि जो लिंक भेजी गई है, उस सिर्फ क्लिक करने से ही बैंक खाता खाली हो सकता है. जैसे ही कोई इस लिंक पर क्लिक करता है तो उपभोक्ता के मोबाइल का रिमोट ठग के पास चला जाता है. ऐसे में किसी ट्रांजेक्शन के लिए ओटीपी भी आता है तो ठग को पता चल सकता है. ऐसे में ठग आपके बैंक खाते से रुपये निकाल सकता है.


ये भी पढ़ें


Jhalawar News: टीवी सीरियल देख बेटी ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पिता से फिरौती में मांगे 10 लाख रुपये


Rajasthan News: सड़क हादसे में घायल को 72 घंटे तक प्राइवेट अस्पताल में भी मिलेगा फ्री इलाज, जानें- गहलोत सरकार की योजना