Bharatpur con News: राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात इलाके को मिनी जामताड़ा कहा जा सकता है. यहां के ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के साथ ठगी करते हैं. देश के लगभग 14 राज्यों की पुलिस आये दिन मेवात इलाके में ठगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देती रहती है. मेवात के दो ठगों ने दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसा लिया. ठगों ने सीबीआई अधिकारी बनकर दिल्ली (Delhi) के सब इंस्पेक्टर से 6 लाख 27 हजार रुपये ठग लिया. उसके बाद भी ठग बार-बार सब इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल करते रहे. ठगों से परेशान होकर सब इंस्पेक्टर ने हरियाणा (Haryana) की साइबर क्राइम पुलिस में मामला दर्ज कराया.
अचानक अश्लील वीडियो कॉल आया
सब इंस्पेक्टर राजवीर ने हरियाणा के सोनीपत साइबर क्राइम में शिकायत देते हुए बताया कि 25 सितंबर को वह छुट्टी लेकर अपने घर सोनीपत आया हुआ था. तब उसके पास एक अजनबी नंबर से वीडियो कॉल आया. राजवीर ने जैसे ही कॉल रिसीव की तो वीडियो कॉल पर एक न्यूड लड़की थी. वह लड़की भी राजवीर को अपने कपड़े उतारने की कहने लगी, लेकिन राजवीर ने अपने कपड़े उतारने से मना कर दिया. जिस पर लड़की ने वीडियो कॉल काट दिया. राजवीर सिंह ने बताया कि 29 सितंबर को उसके पास कई अलग-अलग नंबर से फोन आए.
ठगों ने राजवीर को कहा कि तूने लड़की के वीडियो कॉल पर गलत हरकत की है. ठगों ने अपने आप को सीबीआई अधिकारी बताकर राजवीर को धमकी देते हुए कहा कि उनके पास एक वीडियो आया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है. ठगों ने राजवीर से कहा कि तुमने वीडियो कॉल कर लड़की से अश्लील हरकतें की हैं अब तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई होगी.
11 किश्तों में ठगा पैसा
सब इंस्पेक्टर राजवीर ने ठगों को सीबीआई अधिकारी समझ कर उनसे कार्रवाई करने को मना किया, तब ठग राजवीर से पैसे की मांग करने लगे. राजवीर ठगों की मांग मानने को राजी हो गया, ठगों ने राजवीर को अकाउंट में पैसे डालने के लिए कहा. ठग राजवीर से बार-बार पैसे की मांग करते थे और राजवीर उनकी मांग पर पैसे बैंक में डालता रहा. राजवीर ने एक बार 18 हजार 500 रुपये डाले उसके बाद दोबारा 22 हजार 750 रुपये डाले, तीसरी बार 30 हजार 500 रुपये, चौथी बार 28 हजार 250 रुपये उसके बैंक में डलवाये.
इतना ही नहीं राजवीर ने पांचवी बार 51 हजार 250 रुपये, छठवीं बार 2 लाख 12 हजार 500 रुपये, सातवीं बार 1 लाख 11 हजार रुपये, आठवीं बार 1 लाख 52 हजार 250 रुपये, फिर 91 हजार 250, उसके बाद 80 हजार और ग्यारहवीं बार 20 हजार रुपये बैंक खाते में डलवाये.
दो ठग की गिरफ्तारी हुई
राजवीर को ठगों ने तीन अलग-अलग बैंकों के खाता नंबर दिए. राजवीर ने 11 किस्तों में 3 बैंक खतों में कुल 6 लाख 27 हजार 250 रुपये डाल दिए. ठग इतने पर रुके नहीं उन्होंने राजवीर से और पैसों की मांग की, जिस पर राजवीर ने सोनीपत साइबर सेल में ठगों के खिलाफ शिकायत की. राजवीर के द्वारा शिकायत देने के बाद साइबर सेल ने ठगों के नंबर ट्रेस किये और 10 अक्टूबर को हरियाणा की साइबर सेल पुलिस सीकरी थाना पहुंची, जहां भुरू का बास गांव से आरिफ और झंझार गांव से सोहेल ठग को गिरफ्तार किया.