Tiger Leopard Fight Video: तेंदुए ने की गुस्ताखी, फिर बाघ ने सिखाया ऐसा सबक की तेंदुए ने मानी हार, देखें वीडियो
Rajasthan News: रणथंबोर में एक बाघ और तेंदुए की लड़ाई को वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस लड़ाई में तेंदुआ बाघ के सामने हार मानता नजर आ रहा है.
Ranthambore News: राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंबोर अभ्यारण में बाघ के क्षेत्र में एक लेपर्ड ने पहुंचकर गुस्ताखी की तो उसको गुस्ताखी की सजा भी मिली और ऐसा सबक सिखाया गया की लेपर्ड चारों खाने चित हो गया और लेपर्ड के हार मान गया. हारने के बाद तेंदुए को बाघ ने बख्श दिया. बाघ और तेंदुए के बीच हुई जबरदस्त फाइट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. मंगलवार को एक तेंदुआ बाग के इलाके में घुस आया बाघ को यह रास नहीं आया और उसने तेंदुए पर हमला कर दिया.
तेंदुए और बाघ के लड़ाई का वीडियो वायरल
रणथंबोर नेशनल पार्क के जोन 2 में एक तेंदुआ बाघ T-101 के क्षेत्र में गुस्सा आया टाइगर पहले गुस्से में गुर्राने लगा फिर तेंदुए पर हमला करने लगा पहले तो तेंदुए ने भी बाघ से दोनों हाथ करने की ठानी मगर बाद में उसकी ताकत के आगे झुकना पड़ा तेंदुए को सरेंडर करते देख बाघ रुक गया और फिर उसे छोड़ देता है. वहां मौजूद पर्यटक इस लड़ाई को अपनी आंखों से देखा और फिर कैमरे में कैद कर लिया अभी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है.
बाघ और तेंदुए की संख्या में हुआ इजाफा
रणथंबोर में टाइगर और लेपर्ड की संख्या में काफी इजाफा हुआ है रणथंबोर में 80 के करीब टाइगर है और 100 से अधिक लेपर्ड टाइगर के साथ ज्ञान लेपर्ड की भी पर्यटकों के लिए अच्छी साइटिंग होने लगी है. इन दिनों रणथंबोर के अभ्यारण में टूरिस्ट सीजन अपने पिक पर है बाघ और तेंदुए की लाइव लड़ाई को अभ्यारण में घूमने आए पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया यह अद्भुत वीडियो वन्यजीव प्रेमियों को खूब रास आ रहा है.
ऐसी लड़ाई कभी कबार ही पर्यटकों को देखने को मिलती है बाघ और तेंदुए के बीच हुई लड़ाई को देखकर पर्यटको को काफी रोमांचित किया इस तरह की लाइव लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस वीडियो को देखकर जंगल के राजा के इलाके में गुस्ताखी करने वाले तेंदुए को ऐसा सबक सिखाया कि वह चारों खाने चित हो गया.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: अशोक गहलोत के बेटे को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा, कहा- आलाकमान वैभव गहलोत को...