Udaipur News: राजस्थान में अब पर्यटन होगा उद्योग, जानिए- क्या होगा इससे फायदा
पर्यटन को उद्योग घोषित करने के बाद होटल या पर्यटन स्थलों के मालिकों को बिजली आपूर्ति वाणिज्यिक की जगह औद्योगिक दर पर मिलेगी. इसके अलावा और भी कई फायदे होंगे.
![Udaipur News: राजस्थान में अब पर्यटन होगा उद्योग, जानिए- क्या होगा इससे फायदा Rajasthan News tourism will industry in Rajasthan CM Ashok Gehlot announced ann Udaipur News: राजस्थान में अब पर्यटन होगा उद्योग, जानिए- क्या होगा इससे फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/22/66cd063003315f3ebe7aa952a85455051658495287_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: राजस्थान सरकार की तरफ से राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार नई सुविधाएं दी जा रही हैं. एक तरफ जिला स्तर पर लगातार बजट आवंटित कर वहां की पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए कहा जा रहा है तो दूसरी तरफ बाहरी निवेशकों को बुलाने के लिए भारी छूट या कहें सब्सिडी दी जा रही है. साथ ही पहले से राजस्थान में पर्यटन क्षेत्र में व्यापार कर रहे व्यापारियों को भी राहत देने का एलान किया जा चुका है. बिजली के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी राहत दी जा रही है. सीएम गहलोत ने एलान किया है कि अब राज्य में पर्यटन अब उद्योग होगा.
उद्योग से रोजगार भी मिल सके
सरकार की तरफ से बढ़ावा देने के पीछे एक कारण यह है कि राजस्थान में अनगिनत पर्यटन क्षेत्र हैं, जहां पर हर साल हजारों-लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं देसी और विदेशी. यह थार का रेगिस्तान भी है तो झीलों की नगरी भी है. यहां कपड़ा उद्योग भी है तो ऐतिहासिक कई महल भी. इन सभी जगहों पर घूमने के लिए पर्यटक लगातार आ रहे हैं. यहीं नहीं हाल ही में पर्यटन मंत्रालय से देशभर के सभी राज्यों की सूची जारी की गई थी जिसमें पर्यटन क्षेत्र में राजस्थान अव्वल आया था. राजस्थान में पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित करने के अपार संभावना है इसलिए सरकार इसको उद्योग की तरफ ले जा रही है ताकि युवाओं को रोजगार भी मिल सके.
पर्यटन को उद्योग के लिए सरकार से यह राहत
- बिजली आपूर्ति वाणिज्यिक के स्थान पर औद्योगिक दर पर, बिजली बिल पर एक तिहाई तक राहत
- नगरीय विकास कर अब वाणिज्यिक के स्थान पर औद्योगिक दर पर
- थ्रस्ट सेक्टर के लाभ में 5 करोड़ से अधिक के निवेश पर 25 लाख पूंजीगत सब्सिडी और 5 वर्ष तक 5 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी.
- हैरिटेज होटलों को बार शुल्क में विशेष छूट
- स्टाम्प ड्यूटी व भूमि परिवर्तन शुल्क में 100 प्रतिशत छूट.
- राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निवेश सब्सिडी, रोजगार सृजन सब्सिडी, विद्युत एवं भूमि कर में छूट.
- फिल्म निर्माताओं को 2 करोड़ तक की सब्सिडी.
- गेस्ट हाउस योजना आवासीय भवनों में पर्यटकों के लिए 6 से 20 कमरों की मंजूरी
- होम स्टे योजना आवासीय भवनों में पर्यटकों के लिए 1 से 5 कमरों की मंजूरी.
- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पर्यटन इकाइयों को ऋण पर ब्याज दर में 8 प्रतिशत तक सब्सिडी.
सीएम गहलोत बोले- पधारो म्हारे देश
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "राजस्थान में हमने पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. राजस्थान सरकार राज्य में पर्यटन के विकास द्वारा नए रोजगार सृजन हेतु कृतसंकल्पित है. राजस्थान में निवेशकों के लिए बेहतरीन संभावनाएं हैं पधारो म्हारे देश."
ये भी पढ़ें
Udaipur News: उदयपुर के अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें, डेंगू के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक दिन में आए 250 नए केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)