Udaipur News: उदयपुर में टूरिस्ट की बहार, होटलों में 70 फीसदी तक हुईं बुकिंग्स, मिल रहे ये खास पैकेज
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि टूरिस्ट आना शुरू हो गए हैं. उदयपुर में अभी वीकेंड पर बुकिंग फुल चल रही है. पर्यटकों ने दीपावली के लिए बुकिंग करानी शुरू कर दी है.
![Udaipur News: उदयपुर में टूरिस्ट की बहार, होटलों में 70 फीसदी तक हुईं बुकिंग्स, मिल रहे ये खास पैकेज Rajasthan News Tourist season started in Udaipur up to 70 percent hotel bookings ann Udaipur News: उदयपुर में टूरिस्ट की बहार, होटलों में 70 फीसदी तक हुईं बुकिंग्स, मिल रहे ये खास पैकेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/62b9aeca5d4d5ab105ec4c39d506167e1664794038328562_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: विश्व प्रसिद्ध झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटन बहार रावण दहन के साथ शुरू हो चुकी है. इसको लेकर होटल में बुकिंग भी शुरू होने लगी है. यहां टूर ऑपरेटर की तरफ से पैकेज भी दिए जा रहे हैं. खास बात यह है पहले 2 रात 3 दिन के पैकेज दिए जाते थे लेकिन अब 2-5 दिन के डे-नाइट पैकेज दिए जा रहे हैं, जिसमें 15 फीसदी दरों में वृद्धि कर दी है. फिर भी होटलों में 70 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है. इसके पीछे कारण है कि दो साल बाद यह सीजन आया है, जिसमें बिना किसी पाबंदियों के पर्यटक आ रहे हैं और घूम रहे हैं.
अक्टूबर से जनवरी तक रहता है सीजन
उदयपुर की इकोनॉमी पर्यटन पर ही ज्यादा निर्भर है. यहां मुख्य सीजन अक्टूबर या नवरात्रि के बाद शुरू हो जाता है जो 15 जनवरी तक रहता है. इन चार महीनों में होटल, रेस्ट्रों, कैफे, ऑटो सहित अन्य पर्यटक से जुड़े व्यापारी पूरे साल का व्यापार इन्हीं दिनों में निकाल लेते हैं. नवरात्रि के बाद अभी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और दक्षिण भारत के कई शहरों से पर्यटक आते हैं. साथ ही इनमें कुछ गुजरात रहते हैं. फिर दीपावली के अगले दिन से 10 दिनों के लिए बड़ी संख्या में गुजराती टूरिस्ट रहते हैं.
फुल चल रहीं बुकिंग्स
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि टूरिस्ट आना शुरू हो गए हैं. उदयपुर में अभी वीकेंड पर बुकिंग फुल चल रही है. पर्यटकों ने दीपावली के लिए बुकिंग करानी शुरू कर दी है. पिछले साल से इस साल पैकेज 10 से 15 प्रतिशत महंगे हुए हैं. अभी चार रात और पांच दिन के पैकेज बुक किए जा रहे हैं. पिछले साल इन दिनों दो रात और तीन दिन के पैकेज बुक किए गए थे. इस साल पैकेज में उदयपुर, माउंट आबू और कुंभलगढ़ शामिल हैं. उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और जवाई घूमने के पैकेज बुकिंग का नया ट्रेंड भी दिखा है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)