Udaipur News: विश्व प्रसिद्ध झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटन बहार रावण दहन के साथ शुरू हो चुकी है. इसको लेकर होटल में बुकिंग भी शुरू होने लगी है. यहां टूर ऑपरेटर की तरफ से पैकेज भी दिए जा रहे हैं. खास बात यह है पहले 2 रात 3 दिन के पैकेज दिए जाते थे लेकिन अब 2-5 दिन के डे-नाइट पैकेज दिए जा रहे हैं, जिसमें 15 फीसदी दरों में वृद्धि कर दी है. फिर भी होटलों में 70 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है. इसके पीछे कारण है कि दो साल बाद यह सीजन आया है, जिसमें बिना किसी पाबंदियों के पर्यटक आ रहे हैं और घूम रहे हैं.


अक्टूबर से जनवरी तक रहता है सीजन
उदयपुर की इकोनॉमी पर्यटन पर ही ज्यादा निर्भर है. यहां मुख्य सीजन अक्टूबर या नवरात्रि के बाद शुरू हो जाता है जो 15 जनवरी तक रहता है. इन चार महीनों में होटल, रेस्ट्रों, कैफे, ऑटो सहित अन्य पर्यटक से जुड़े व्यापारी पूरे साल का व्यापार इन्हीं दिनों में निकाल लेते हैं. नवरात्रि के बाद अभी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और दक्षिण भारत के कई शहरों से पर्यटक आते हैं. साथ ही इनमें कुछ गुजरात रहते हैं. फिर दीपावली के अगले दिन से 10 दिनों के लिए बड़ी संख्या में गुजराती टूरिस्ट रहते हैं.


फुल चल रहीं बुकिंग्स
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि टूरिस्ट आना शुरू हो गए हैं. उदयपुर में अभी वीकेंड पर बुकिंग फुल चल रही है. पर्यटकों ने दीपावली के लिए बुकिंग करानी शुरू कर दी है. पिछले साल से इस साल पैकेज 10 से 15 प्रतिशत महंगे हुए हैं. अभी चार रात और पांच दिन के पैकेज बुक किए जा रहे हैं. पिछले साल इन दिनों दो रात और तीन दिन के पैकेज बुक किए गए थे. इस साल पैकेज में उदयपुर, माउंट आबू और कुंभलगढ़ शामिल हैं. उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और जवाई घूमने के पैकेज बुकिंग का नया ट्रेंड भी दिखा है.


ये भी पढ़ें


Udaipur News: उदयपुर में हर दिन हो रही 20 करोड़ के सोने-चांदी की खरीदी, व्यापारियों बोले- तीन गुना ज्यादा हुआ व्यापार


Kota Dussehra Mela: दो साल बाद हुए दशहरे मेले में दिखे अलग-अलग रंग, उमड़ी लाखों की भीड़, देखें तस्वीरें