Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) को राजस्थान (Rajasthan) और देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार किया जाता है. पर्यटन के क्षेत्र में उदयपुर अब एक और मील का पत्थर हासिल करने वाला है, क्योंकि यहां इसी महीने से बच्चों की ट्रेन चलने वाली है. इस ट्रेन का नाम महाराणा प्रताप एक्सप्रेस (Maharana Pratap Express). इस ट्रेन में बच्चों से लेकर बड़े बैठ सकते हैं. इस ट्रेन के जरिये वे जंगल, गुफा और तालाब के खूबसूरत नजारों का आनंद उठा सकेंगे. 


खास बात यह है कि यह ट्रेन उदयपुर के ऑक्सीजन हब कहे जाने वाले गुलाब बाग में चलेगी. इस ट्रेन को चलाने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है और अभी ट्रायल पर चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसे इसी माह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
 
साढ़े तीन साल से चल रहा है प्रोजेक्ट- मनोहर चौधरी


उदयपुर नगर निगम के गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि पहले इसी जगह अरावली एक्प्रेस ट्रैन चला करती थी. ये ट्रेन कई साल पुरानी होने के कारण अक्सर हादसे हो रहे थे. ये बार- बार पलट रही थी, जिससे बच्चे घायल भी हुए. यही वजह है कि 7 साल पहले उस ट्रैन को बंद कर दिया गया. 


मनोहर चौधरी ने नई ट्रेन के बारे में बात करते हुए बताया कि मैंने सोचा क्यों न इसी जगह नए सिरे से ट्रेन चलाई जाए. साढ़े तीन साल पहले प्रोजेक्ट शुरू किया. जो अभी नई ट्रेन बनकर आई है वह मुम्बई में बनी है और इसका नाम अरावली नहीं बल्कि महाराणा प्रताप एक्सप्रेस ट्रेन रखा है. इसके लिए पुराने ट्रैक थे उन्हें पूरा हटाया गया और नए ट्रैक बिछाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसका सोमवार या मंगलवार को अंतिम ट्रायल होगा. इसके बाद आम लोगों के लिए चालू कर दी जाएगी. 


क्या खासियत है ट्रेन में?


ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह देश की पहली इतनी बड़ी टॉय ट्रेन है जो इलेक्ट्रिसिटी, डीजल या पेट्रोल से नहीं बल्कि एलपीजी गैस से चलेगी. इसके पीछे कारण है कि गुलाब बाग शहर के बीच शुद्ध वातावरण वाली जगह है, जहां रोजाना सैकड़ों लोग घूमने के लिए आते हैं. उन्हें वहां वायु प्रदूषण की समस्या ना हो इसलिए गैस से चलने वाली बनवाई है. 


इसके अलावा इस टॉय ट्रेन को पूरा हैरिटेज लुक दिया गया है, जो पूरी तरह से ओपन है जिसमें आराम से बैठकर नजारे देख पाएंगे. एक इंजन के साथ 3 डिब्बे रहेंगे जिसमें 100 से ज्यादा बच्चे बैठा पाएंगे. इसमें बड़ी उम्र के लोग भी बैठ सकते हैं. अभी तय नहीं लेकिन बच्चों का 35 रुपये और बड़ों का 50 रूपये टिकट रहेगा. 


ये भी पढ़ें: Dausa News: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है 'दौसा कांड', जानिए क्या है पूरी कहानी, दो की हुई गिरफ्तारी