Dungarpur Traders Protest: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) संभाग के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार हुए दो इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों के मामले में शनिवार को व्यापारी विरोध में उतर आए. चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने पुलिस (Police) द्वारा रिश्वत लेने पर बिगड़ी कार्यशैली और पुलिस द्वारा व्यापारियों के साथ दुर्व्यहार का विरोध करते हुए बाजार बंद रखा. व्यापारियों ने इकट्ठा होकर जिला कलेक्टर को डीजीपी के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन में पुलिस के दुर्व्यवहार से छुटकारा दिलाने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है.


चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केके गुप्ता ने ज्ञापन में बताया कि डूंगरपुर पुलिस द्वारा लम्बे समय से व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. पुलिस द्वारा बिना कारण और सूचना के शहर के सबसे व्यस्त भागों में नाकाबंदी करके व्यापारियों और आम जन को परेशान किया जा रहा है और कभी वन-वे, कभी नाकाबंदी की आड़ में ग्राहकों को व्यापारियों के प्रतिष्ठान तक पहुंचने से रोका जाता है. इससे व्यापारी वर्ग परेशान है. कोरोना काल में भी पुलिस दल ने दुर्भावनापूर्वक व्यापारियों के चालान बनाए और मुकदमे भी दर्ज किए.


व्यापारियों ने ज्ञापन में कही ये बातें


ज्ञापन में आगे बताया गया है कि पुलिस का व्यापारियों के प्रति व्यवहार भी बहुत खराब है. व्यापारियों और उनके प्रतिनिधियों द्वारा अपनी बात पुलिस के समक्ष रखने पर पुलिस द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और उनकी रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. शहर में चोरियां भी बहुत बढ़ रही हैं लेकिन कुछ मामलों को छोड़कर शेष वारदातें पर कार्रवाई करने में पुलिस नाकाम रही है, जिससे व्यापारी वर्ग और आम जन में असुरक्षा का भाव है. 16 जून को पुलिस के दो अधिकारी और दो कांस्टेबल को एसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया जो के पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाता है, जिसकी जांच आवश्यक है. 




व्यापारियों ने मांग रखी कि पुलिस के दुर्व्यवहार से उन्हें मुक्त कराया जाए और पुलिस अपनी कार्यशैली में बदलाव लाए. ज्ञापन में कहा गया कि व्यापारियों की मांगों पर गौर फरमाया जाए अन्यथा डूंगरपुर के चेम्बर  ऑफ कॉमर्स को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.


यह भी पढ़ें- Railways Freight Scam: फिटकरी बताकर 100 मालगाड़ियों से भेजा मार्बल पाउडर, रेलवे को 40 करोड़ का चूना लगने की आशंका, सीबीआई जांच जारी


यह है रिश्वत कांड


एसीबी ने गुरुवार को डूंगरपुर के दो इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को 3 लाख 30 हजार रुपये के साथ ट्रैप किया था. इसमें 2 लाख 50 हजार रुपये के साथ में इंस्पेक्टर भैयालाल आंजना और हेड कॉन्स्टेबल भोपाल सिंह, वहीं 80 हजार रुपये की रिश्वत के साथ इंस्पेक्टर दिलीप दान और कांस्टेबल जगदीश विश्नोई को ट्रैप किया गया था. चारों आरोपियों ने डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी के नाम से शराब व्यवसायी से रिश्वत मांगी थी.


यह भी पढ़ें- Rajasthan IRGY-U: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को लेकर बड़ी खबर, राजस्थान सरकार ने लिया ये अहम फैसला