Rajasthan News: दुकान में चोरी करते हुए पकड़े गए चोर, व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर किया पुलिस के हवाले
व्यापारियों द्वारा दोनों चोरों को पकड़ने के बाद फूल माला पहनाकर उनको बाइक पर बैठाकर कामां थाना पुलिस के सुपुर्द दिया गया.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां कस्बे में कई दिनों से दुकानों में चोरी की वारदात हो रही है. इससे परेशान होकर ज्यादातर व्यापारियों ने दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए हैं जिससे चोरों को पकड़ा जा सके. कहीं भी लोगों द्वारा बदमाशों ओर चोरों को पकड़ा जाता है तो उसकी जमकर मार लगाई जाती है और उस समय सभी अपने हाथ सेकने की कोशिश करते है. कामां कस्बे में कुछ समय पहले भी चोरों को चोरी करते पकड़ा था तो उस समय चोरों की जमकर मार लगाई गई थी उसका वीडियो भी वायरल हुआ था .
व्यापारियों ने चोर को पकड़ा
भरतपुर के कामां कस्बे में चोरों के खिलाफ एक अजीब नजारा देखने को मिला जब व्यापारियों ने एक दुकान में चोरी करते हुए दो चोरों को पकड़ लिया. लेकिन लोगों ने चोरों की पिटाई नहीं की बल्कि उन चोरों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.
चोरों को पहनाई फूलों की माला
व्यापारियों द्वारा दोनों चोरों को पकड़ने के बाद फूल माला पहनाकर उनको बाइक पर बैठाकर कामां थाना पुलिस के सुपुर्द दिया गया. जानकारी के अनुसार कामां कस्बा के अंबेडकर चौराहे पर स्थित दुकानदार चेतराम की दुकान में चोरी करते हुए व्यापारियों ने दो चोरों को दबोच लिया. लेकिन स्थानीय लोगों ने एक नई मिसाल पेश करते हुए दोनों चोरों को मारपीट नही करते हुए फूल माला पहना कर चोरी नहीं करने की समझाइश करते हुए कामां पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
इस सम्मान के बाद चोरों ने लोगों को आश्वासन दिया की हम कभी भी चोरी नहीं करेंगे. जबकि अभी तक पकड़े जाने के बाद लोग चोरों की पिटाई करते दिखाई देते है. पकडे़ गए ये दोनों चोर कई दिनों से एग्रीकल्चर मशीनों के कारखाने में चोरी कर रहे थे. जिसके बाद कारखाने के मालिक ने सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए थे. कारखाने पर नजर बनाकर रखी और सुबह दोनों चोरों को पकड़ लिया गया.
क्या कहा व्यापारी नेता ने
व्यापारी नेता दिलीप अरोड़ा ने कहा कि कामां कस्बे के अम्बेडकर सर्किल पर चेतराम शर्मा का एक एग्रीकल्चर मशीनों का कारखाना है. चेतराम शर्मा के कारखाने में पिछले कई दिनों से लोहे का कबाड़ चोरी हो रहा था. इसके बाद चेतराम ने सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए थे. कारखाने पर लगातार नजर बनाकर रखी. दोनों चोरों को व्यापारियों ने चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और दोनों को फूलों की मालाएं पहनाई. दोनों चोरों की बिना पिटाई किए पुलिस के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें
Ajmer News: नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने दो आरोपियों को धरा