Bharatpur Traffic Rules: भरतपुर (Bharatpur) में अब शराब पीकर वाहन चलाना महंगा पड़ सकता है. दरअसल, पुलिस विभाग (Police Department) ने जिलेभर में जगह-जगह नाकेबंदी करने का फैसला किया है ताकि शराब पीकर वाहन चलाने की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. वहीं, एक्सीडेंट से होने वाली जनहानि में कमी लाने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा.
राजस्थान में शाम 7 बजे से रात 11बजे के बीच शराब पीकर या बिना हेलमेट के वाहन चलाना भारी पड़ सकता है. अगर शराब पीकर या बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाएगे तो भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. इतना ही नहीं जेल भी जाना पड़ सकता है. पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक वीके सिंह ने प्रदेश के सभी जिला अधीक्षक को निर्देश दिया है कि जिले के सभी पुलिस थाने में दो जगह बेरिकेडिंग की जाएगी.
ट्रैफिक पुलिस जिले में तीन जगहों पर बेरिकेडिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी. जहां पुलिसकर्मी हर वाहन के चालक को चेक करेंगे. अगर कोई भी वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाता मिलता है तो उसको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है.
क्या मिले मुख्यालय से निर्देश ?
अतिरिक्त महानिदेशक यातायात वीके सिंह द्बारा प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए वाहन चालकों के खिलाफ हर थाने में बेरिकेडिंग करें. इस कार्रवाई की सूचना 18 मई को 10 बजे तक ई-मेल द्बारा पुलिस मुख्यालय को भेजी जाएगी. पुलिस जाब्ते की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए, चेकिंग स्थल का सीओ और थाना अधिकारी जाब्ते की ब्रीफिंग करेंंगे. जब्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी की जाए.
पहले भी चलाया गया था अभियान
अभी कुछ दिन पहले भी हेलमेट का भी अभियान चलाया गया था जहां राजस्थान की सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व मिला है और लोगों में जागरूकता भी आई है. लोग हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाते नजर आए हैं. आज शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सड़क दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे लोग शराब पीकर वाहन नहीं चलाए और दुर्घटना में होने वाली मौतों में कमी लाई जा सके.
ये भी पढ़ें-