Rajasthan RAS Transfer: राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार ने राजस्‍थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 27 अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं. साथ ही 11 एसडीओ और एक एसडीएम का भी तबादला किया गया है. रविवार देर रात इसको लेकर राज्य के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए. इस आदेश के तहत आकाश तोमर को परिवहन राज्य मंत्री बृजेंद्र ओला का विशिष्ट सहायक, विवेक कुमार को राजस्‍थान राज्‍य समाज कल्‍याण बोर्ड का सचिव व रजनी सिंह को अतिरिक्‍त आयुक्‍त (भू प्रबंध) पद पर तैनात किया गया है.


दो आरएएस के ट्रांसफर को किया गया निरस्त
वहीं इसके अलावा विभाग ने इसके दो आरएएस के पहले किए गए तबादलों को निरस्‍त किया है. जबकि बेगूं के उपखंड अधिकारी मुकेश मीणा को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा है. इस तबादला सूची में जनप्रतिनिधियों की डिजायर का ख्याल रखा गया है.  


एसडीएम मुकेश कुमार एपीओ 
कार्मिक विभाग के आदेश के मुताबिक सुरेश कुमार यादव को भरतपुर का नया एडीएम बनाया गया है. आरएएस मुकेश कुमार कायथवाल और संतोष गोयल का ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है. वहीं बेंगू एसडीएम मुकेश कुमार मीना की जगह कैलाश चंद गुर्जर को एसडीओ लगाया गया है. मुकेश कुमार को एपीओ कर दिया गया है.


इससे पहले IPS का हुआ था तबादला
इससे पहले अशोक गहलोत सरकार ने उदयपुर  हत्याकांड के बाद 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था. इसमें उदयपुर के आईजी हिंगलाज दान और एसपी मनोज कुमार का ट्रांसफर किया गया था. 


ये भी पढ़ें


Udaipur News: पोस्ट ऑफिस की देशभर में होगी प्रतियोगिता, विजेता छात्र को मिलेगी स्कॉलरशिप 


REET Exam 2022: पेपर सरल आया, मेरिट जाएगी हाई, रीट एग्जाम को लेकर ऐसा रहा कैंडिडेट्स का रिएक्शन