Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले के बसेड़ी थाना इलाके के गांव सांगोरी में कल देर शाम को एक दीवार पर टीनशेड लगाते समय दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. दीवार गिरने (Wall Collapsed) से दीवार पर चढ़ कर काम कर रहे मजदूर (Labour) मलबे के नीचे दबकर घायल हो गया. वहीं दीवार के पास खेल रहा 2 वर्षीय मासूम बच्चे की दीवार के मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई. घायल मजदूर को बसेड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर मजदूर को जिला रेफर कर दिया. 


2 वर्ष के मासूम की गई जान
जानकारी के अनुसार मजदूर अशोक 45 वर्ष सांगोरी गांव में दीवार पर चढ़कर टीनशेड लगाने का कार्य कर रहा था. जिस दीवार पर चढ़कर अशोक कार्य कर रहा था वह दीवार भरभरा कर गिर पड़ी. जिससे दीवार के मलबे में मजदूर अशोक और नीचे खेल रहे दो वर्षीय मासूम बालक आरुष दब गए. दीवार गिरते ही घर में चीख पुकार मच गई.


चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और और मलबे से मजदूर अशोक को और मासूम बालक आरुष को बाहर निकाला. हालांकि मासूम बालक की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई थी और मजदूर अशोक घायल हो गया. ग्रामीणों ने घायल अशोक को तुरन्त बसेड़ी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मजदूर अशोक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां मजदूर का इलाज जारी है.  


मासूम के मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा
दो वर्षीय मासूम बालक आरुष की मृत्य से परिवार और ग्रामीणों में चीख पुकार मची हुई है. मासूम बालक के शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया है. इस घटना से गांव में गमगीन माहौल है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है.


यह भी पढ़ें:


Bundi News: आठ हजार किसानों को बांटा गया Pashudhan Kisan Credit Card लोन, केंद्रीय मंत्री बोले- इतने लोगों को और मिलेगा कर्ज


Churu Crime News: सास ने बीच सड़क पर बहू को जमकर पीटा, पति ने भी की मारपीट, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी