उदयपुर: देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. चारों तरफ खुशियों का माहौल है.अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शहरों ने विभिन्न सजावट और रोशनी की गई है. इसी क्रम में उदयपुर संभाग के राजसमन्द जिले के नाथद्वार स्थित विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा पर आकर्षक रोशनी की गई.भगवान शिव की प्रतिमा पर तिरंगे की रोशनी का श्रृंगार किया गया.20 किलोमीटर दूर से प्रतिमा तिरंगे समान दिखाई दे रही थी.शाम से रात को दस बजे तक यह लाइटिंग रही और आज गणतंत्र दिवस पर भी तिरंगे की विशेष लाइटिंग रहेगी.


3डी लेजर शो के बाद हुई तिरंगे की लाइटिंग


इनपुट सेल्स हेड नितिन आमेटा ने बताया कि शिव प्रतिमा पर हाल ही में  लेजर शो शुरू हुआ है. इसमें शब्द उत्पत्ति कैसे हुई यह दिखाया जा रहा है.रोजाना शाम को 7 बजे यह शो होता है.जैसे अभी चल रहे शब्द उत्पत्ति की बात करें,तो इसमें लेजर लाइट से भगवान शिव के कई रूप दिखाए जा रहे हैं. यह लेजर शो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. ये शब्द उत्पत्ति का शो करीब 20 मिनट चलता है.इस शब्द उत्पत्ति शो के बाद भगवान शिव की प्रतिमा को तिरंगे कज रोशनी से श्रृंगार किया गया जो रात 10 बजे तक रहा.


जानिए शिव प्रतिमा के बारे में


विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा 369 फीट ऊंची की है.प्रतिमा के अंदर सबसे ऊपरी हिस्से में जाने के लिए 4 लिफ्ट और तीन सीढ़ियां बनी हैं.प्रतिमा के निर्माण में 10 साल का समय और तीन हजार टन स्टील और लोहा, 2.5 लाख क्यूबिक टन कंक्रीट और रेत का इस्तेमाल हुआ है.इसके साथ ही इसे बनाने में 50 हजार लोगों का योगदान है.एक बार में इस प्रतिमा के अंदर 10 हजार लोग आ सकते हैं.प्रतिमा को पूरा देखने के लिए 4 घंटे का समय लगता है.


ये भी पढ़ें


Congress Politics: राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 15 और महासचिव के लिए 216 प्रत्याशी मैदान में, 28 से शुरू होगी वोटिंग