Trinetra Ganesh Mela special Train: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान (Rajasthan) में कोटा (Kota) से भरतपुर (Bharatpur) के मध्य तीन ट्रिप त्रिनेत्र गणेश मेला स्पेशल ट्रेन चलाई है. कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 01603 कोटा से भरतपुर को जाने वाली गाड़ी अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 30 अगस्त से और गाड़ी संख्या 01604 भरतपुर से कोटा को जाने वाली गाड़ी अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 31 अगस्त से चलेगी. इस मेला ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे.


कोटा से भरतपुर की ओर जाने वाली त्रिनेत्र गणेश मेला ट्रेन संख्या 01603 तीन दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार यानी 30 अगस्त, 31 अगस्त और 1 सितम्बर को 19:10 बजे कोटा से प्रस्थान कर केशोरायपाटन 19:25 बजे, लाखेरी 20:00 बजे, इन्दरगढ़ सुमेरगंज मंडी 20:13 बजे, रवाजना डूंगर 20:33 बजे, सवाई माधोपुर 20:45 बजे, मलारना 21:14 बजे, नारायणपुर तटवारा 21:29, गंगापुर सिटी 21:50 बजे, श्री महावीरजी 22:23 बजे, हिंडौन सिटी 22:35 बजे, बयाना 23:03 बजे और भरतपुर 00:15 बजे आगमन होकर अगले दिन रात्रि भरतपुर 00:15 बजे पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें- RPSC Exams 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया स्कूल लेक्चरर और सीनियर टीचर पदों का शेड्यूल, इन डेट्स पर होगा एग्जाम


वापसी में इस तरह चलेगी ट्रेन


इसी प्रकार वापसी में भरतपुर से कोटा की ओर जाने वाली यह त्रिनेत्र गणेश मेला ट्रेन संख्या 01604 तीन दिन बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार दिनांक अगस्त से 2 सितम्बर को 00:40 बजे भरतपुर से प्रस्थान कर बयाना 01:13 बजे, हिंडौन सिटी 01:38 बजे, श्री महावीरजी 01:50 बजे, गंगापुर सिटी 02:50 बजे, नारायणपुर तटवारा 03:09 बजे, मलारना 03:23 बजे, सवाई माधोपुर 03:50 बजे, रवाजना डूंगर 04:09 बजे, इन्दरगढ सुमेरगंज मंडी 04:23 बजे, लाखेरी 04:35 बजे, केशोरायपाटन 05:14 बजे आगमन होकर सुबह 06:00 बजे कोटा पहुंचेगी.


मेले में जाने वाले यात्रियों को होगा लाभ


गणेश चतुर्थी के दौरान मेले में जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से सुविधा मिलेगी. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि उक्त ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, पूछताछ नंबर 139 या ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी स्कूल के बच्चे सीखेंगे आपदा से निपटने के गुर, आदेश जारी