Pali Road Accident: राजस्थान के पाली जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी लोग जैसलमेर के रामदेवरा में बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे. वे भीलवाड़ा से जैसलमेर के लिए निकली दर्शनार्थियों की एक पदयात्रा में शामिल थे. अधिकारी के मुताबिक, हादसा रविवार देर रात करीब एक बजे रोहट थाना क्षेत्र में हुआ और बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने दर्शनार्थियों को कुचल दिया.
भीलवाड़ा के रहने वाले हैं मृतक
उन्होंने बताया कि तीन दर्शानार्थियों-पप्पू, गिरधारी और पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुशीला और पारस ने जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अधिकारी के अनुसार, चार घायलों-नारायण, जगदीश, बालू और मुकेश का इलाज जोधपुर के एक अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी मृतक भीलवाड़ा के खेमाडा गांव के रहने वाले थे.
बढ़ रहे हादसे
बता दें कि अक्सर पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को कुचलने के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में भी एक ऐसा हादसा हुआ था, जहां एक बेकाबू ट्रेलर ने करीब 60 कांवड़ियों को टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कावड़ियों पर ट्रक पलट गया. जिसमें करीब 40 से ज्यादा कावड़िए घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें
Bharatpur News: सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक, इसलिए किया जाएगा सम्मानित