Truck Filled With Cattle Caught in Baran of Rajasthan: बारां में गौवंश से भरा हुआ ट्रक पकड़ाया है. कोतवाली पुलिस ने एनएच-27 पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई की. ट्रक में गौवंश को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था. पशु तस्कर तस्करी कर 51 गौवंश ले जा रहे थे. आरोपी ड्राइवर और सहायक पुलिस टीम को देख मौके से भाग खड़े हुए. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर गौवंशों को कोटा रोड गौशाला में डाल दिया. कोतवाली थाना सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह एनएच-27 पर कोटा की ओर से ट्रक पर लदे गौवंश आने की सूचना मिली.


नाकेबंदी के दौरान गौवंश से भरा ट्रक जब्त


सूचना पाकर पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी कर दी. नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया. पुलिस टीम को देखकर ड्राइवर और सहायक ट्रक छोड़कर भाग निकले. सीआई यादव ने बताया कि ट्रक की तलाशी के दौरान 51 गौवंशों को पाया. गौवंश ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे. गिनती में कुल 51 गौवंश (बछड़े) पाए गए. पुलिस ने गौवंश को छुड़ाकर शहर के कोटा रोड कायन हाउस में डलवा दिया और ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


Bharatpur News: नीतू किन्नर ने एक ही मंडप में कराई गरीब हिंदू- मुस्लिम लड़कियों की शादी, जेवर और सामान भी दिया


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी 


उन्होंने कहा कि मौके पर पशु चिकित्सकों को बुलवाकर मवेशियों का मेडिकल जांच करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल पता नहीं चल सका है कि तस्कर गौवंशों को कहां से ला रहे थे और कहां ले जा रहे थे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर फरार ड्राइवर और सहायक का पता लगा रही है. गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हो सकता है.