Baran Crime News: बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के कापड़ीखेड़ा में एक महीने पहले जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. घर में घुसकर हुए इस अटैक के मामले में पुलिस ने 2 आरोपी सहित घटना की मास्टरमाइंड प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया है. प्रेमिका ने ही बदमाशों से मिलकर अपने पति पर हमला कराया था. दरअसल पत्नी अपने पति को पसंद नहीं करती थी और उसकी हत्या कराना चाह रही थी, इसलिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर रात के अंधरे में दरवाजा खोलकर सोने का नाटक करती रही.
इस मामले में एसपी कल्याणमल मीना ने बताया कि 16 जून को फरियादी कापड़ीखेड़ा निवासी योगेन्द्र सिंह ने भंवरगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया था कि 5 जून को उनका बेटा घर पर रात को दूसरी मंजिल पर कमरे में पत्नी के साथ सो रहा था. तभी उसके मकान के पीछे से कुछ नकाबपोश बदमाश आए और कमरे में घुस गए. तभी उसके बेटे शेखर की नींद खुल गई. शेखर ने एक बदमाश का हाथ पकड़ा तो उसने चाकू और डंडे से उसके साथ मारपीट कर दी. उसके बेटे ने बचाव में लिए शोर मचाया तो उसकी पत्नी भी जाग गई. बदमाश कमरे में रखा मोबाइल, लेपटॉप और 5 हजार रुपये ले गए, ताकी शक चोरी का हो, लेकिन पुलिस की जांच में सारी हकीकत सामने आ गई.
पत्नी का आरोपी से पहले से चल रहा था प्रेम प्रसंग
मामले के खुलासे के लिए गठित टीम ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. इनके आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर दो आरोपी बूंदी निवासी देवीशंकर और शिवराज मीना को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. मामले में सहयोगी फरियादी की बहू को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में सामने आया की आरोपी देवीशंकर और परिवादी की बहू किरण पहले से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था.
पत्नी ने ही खोला दरवाजा
किरण की शादी पिछले साल कापड़ीखेड़ा निवासी शेखर से हुई थी, जो इस शादी से खुश नहीं थी. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति के मर्डर का प्लान बनाया. जिसके तहत आरोपी देवीशंकर उसके ताउ के लड़के शिवराज मीना के साथ बूंदी अपने गांव से घटना को अंजाम देने के लिए भवरंगढ़ आया था. पुलिस जांच में पता लगा कि पहले से तैयार प्लान के तहत फरियादी की बूह किरण ने पहले से कमरे का दरवाजा खुला रखा था और वह गहरी नींद में सोने का नाटक कर रही थी. एसपी ने बताया कि घटना की मास्टरमाइंड किरण चौधरी है. घटना को लेकर पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: हनुमानगढ़ में गौकशी को लेकर सांप्रदायिक तनाव, कई इलाकों में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद