Rajasthan: किडनैपिंग-मारपीट कर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बोलेरो कैम्पर गाड़ी व मोबाइल बरामद
Rajasthan News: बाड़मेर थाना ग्रामीण इलाके के भियाड़ कस्बे में तीन दिन पहले एक व्यापारी को अगवा कर मारपीट के बाद लूट के मामले में थाना शिव पुलिस ने चौकी भाडखा के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
![Rajasthan: किडनैपिंग-मारपीट कर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बोलेरो कैम्पर गाड़ी व मोबाइल बरामद Rajasthan news Two accused of kidnapping and assault and robbery arrested looted Bolero camper car and mobile recovered ann Rajasthan: किडनैपिंग-मारपीट कर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बोलेरो कैम्पर गाड़ी व मोबाइल बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/01/ea9ec108e79b5452c8f4a6a954cff36d1704121511470864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: बाड़मेर थाना ग्रामीण इलाके के भियाड़ कस्बे में तीन दिन पहले एक व्यापारी को अगवा कर मारपीट के बाद लूट के मामले में थाना शिव पुलिस ने चौकी भाडखा के सहयोग से आरोपी मनोहर सिंह पुत्र ईश्वर सिंह व चन्द्रवीर सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी भियाड़ को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद लूट गया मोबाइल व बोलेरो कैंपर गाड़ी भी बरामद कर ली है.
गाड़ी और मोबाइल लूट कर भागा था अपराधी
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि भियाड़ निवासी परिवादी रुपाराम ग्वारिया ने रिपोर्ट दी कि 27 दिसंबर की रात में वह अपनी बोलेरो कैंपर गाड़ी लेकर कस्बे में खड़ा था. आरोपी मनोहर सिंह व चंद्रवीर सिंह मारपीट करते हुए गाड़ी में डालकर ले गए. फिर पोशाल गांव के पास उसे पटक कर गाड़ी और मोबाइल लूट कर भाग गए. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.
करणी विहार कॉलोनी के पास से किया गया गिरफ्तार
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ अनिल सारण के सुपरविजन तथा एसएचओ शिव चुन्नीलाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई. आसूचना संकलन में आरोपियों के थाना ग्रामीण इलाके में होने की जानकारी मिलने पर भाड़खा चौकी के हेड कांस्टेबल बाबूलाल मय टीम के सहयोग से दोनों आरोपियों को करणी विहार कॉलोनी के पास से गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल और गाड़ी जब्त की गई.
एसपी ने बताया कि दोनों आले दर्जे के बदमाश हैं. मनोहर सिंह के विरुद्ध अपहरण, मारपीट के सात प्रकरण और चंद्रवीर सिंह के विरुद्ध दो प्रकरण दर्ज है. पुलिस टीम गिरफ्तार मुलजिमो से अग्रिम अनुसंधान व पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: बड़े हनुमान मंदिर पर ‘मिनी कुम्भ’ जैसा नजारा, नए साल पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे साधु संत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)