Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले के पारसोली थाना (Thana Parosli) के दो सिपाहियों (Constables) पर चोरी (Theft) करने का आरोप लगा है. एसपी के आदेश पर सिपाहियों को लाइन हाजिर कर उनके खिलाफ जांच की जा रही है. सिपाहियों पर सोने और चांदी के आभूषण (Gold and Silver Jewelery) चोरी करने का आरोप है. मामले को लेकर सफाई दी जा रही है कि सिपाहियों से चूक हो गई है. 


पुलिस के मुताबिक, 13 जून को थाना प्रभारी लोकपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने थाना क्षेत्र के काला झोंपड़ा गांव में हुकमा कुमावत के घर पर छापा मारा था. यहां से पुलिस ने 90 किलो अफीम का डोडा चूरा बरामद किया. इसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. सिपाहियों पर आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर वे घर से सोना-चांदी के गहने चुरा ले गए. हुकमा कुमावत के बेटे रतनलाल ने एसपी से चोरी शिकायत की तब मामला सामने आया.


यह भी पढ़ें- Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में 29 IAS और 16 IPS के ट्रांसफर, टीना डाबी का यहां हुआ तबादला


आरोपी सिपाहियों ने दी यह सफाई


आरोपी पुलिसकर्मियों ने बातचीत में कहा कि जिन वस्तुओं से डोडा चूरा बरामद किया, उन्हीं में सोना-चांदी के आभूषण पड़े हुए थे. शिकायत के बाद पता चला तो पुलिस ने गहने लौटा भी दिए. चित्तौड़गढ़ एसपी राज दुष्यंत सिंह ने कहा, ''अभी पदभार ग्रहण किया है और हाल में मामला ध्यान में आया है. शिकायत आई थी तो दो कांस्टेबल को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है. जांच चल रही है.'' 


वहीं, पुलिस के सिपाहियों पर चोरी का आरोप लगने पर इलाके में सनसनी फैल गई है. यह चर्चा की जा रही है कि जो पुलिस चोरियों को उजागर करती है, उसी पर चोरी का आरोप लग रहा है.


यह भी पढ़ें- Udaipur News: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- कन्हैया लाल की हत्या के लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार