Jaipur Latest News: होटल-ढाबों पर वाहन खड़े करने वाले हो जाएं सावधान, क्योंकि वहां पर जरा सी लापरवाही पर बड़ा नुकसान हो सकता है. ऐसा करने के लिए अंतर राज्य गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है. खासकर प्रतापगढ़, डूंगरपुर आदि क्षेत्रों में इनका असर ज्यादा है. जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ पुलिस ने इसका खुलासा किया है.
इस गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने होटल-ढाबा पर खड़े यात्री वाहनों से कीमती सामान चुराने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. इतना ही नहीं गैंग के सरगना अब्दुल रहमान उर्फ पावली (22) मध्य प्रदेश निवासी और उसके साथी विक्रम ठाकुर (42) मध्य प्रदेश निवासी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चुराए गए छोटे बड़े सोने के आभूषण के 45 नग बरामद किए हैं.
एसपी ने बताई ये बातें
एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 26 अक्टूबर को सदर बाजार निवासी सर्राफा व्यापारी पंकज सोनी ने थाना छोटी सादड़ी पर रिपोर्ट दी कि उसने सोने के छोटे-बड़े आभूषण कुल 45 डिब्बियों में पैक कर बैग में रख बेचने जयपुर जाने के लिए बस स्टैंड से रवाना हुआ. रात करीब 11:00 बजे बस छोटी सादड़ी स्थित कृष्णा होटल पर रुकी तो वह लघुशंका के लिए बस से उतरा और वापस आया तब उसके सोने के आभूषणों का बैग जगह पर नहीं था.
होटल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति बस में चढ़कर बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात अभियुक्तों की फोटोग्राफ पहचान के लिए आसपास के पुलिस थानों और मध्य प्रदेश के पुलिस थानों में भेजे और मुखबिरों से भी पहचान के प्रयास किए गए.
पुलिसवालों ने बदला अपना रूप
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गैंग के सरगना को पकड़ना आसान नहीं था. उसे पकड़ने गई टीम ने गांव में अपनी पहचान छुपाते हुए गोलगप्पे और दरी-कंबल बेचे, गांव में कबाड़ी वाला बन भंगार का सामान खरीद मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ पावली की पहचान कर साइबर सेल के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके बाद उसके साथी विक्रम ठाकुर को गिरफ्तार कर दोनों के पास से चोरी गए गहने बरामद किए.