Jaipur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर में शुक्रवार को पिकनिक मनाने गए दो युवक की कुंड में डूबने से मौत हो गई. सर्कल अधिकारी (शहर) राजवीर सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रणथंभौर स्थित अमरेश्वर कुंड में नहाते समय दो युवकों की गहराई में उतरने के कारण डूबने से मौत हो गई.
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे
राजवीर सिंह के मुताबिक, जयपुर के ईदगाह निवासी आदिल मोहम्मद (22) और मोहम्मद तारिक (23) अपने पांच-छह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रणथंभौर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि कुंड के पास पानी में नहीं उतरने की चेतावनी लिखी होने के बावजूद दोनों युवक उसमें नहाने उतर गए.
पोस्टमार्टम परिजनों को सौंपे शव
पुलिस के मुताबिक कुंड की गहराई में गुफा में फंसने से दोनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. सिंह के मुताबिक, घटना के संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 (आत्महत्या, आदि पर पुलिस का जांच करना और रिपोर्ट देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बता दें कि बारिश के मौसम में हर साल जयपुर से लोग सवाई माधोपुर पिकनिक मनाने जाते हैं. वहां मौजूद कुंड में नीचे नहीं उतरने की चेतावनी लिखी रहती है लेकिन लोग फिर भी लापरवाही बरतते हैं, जिसकी वजह से ऐसे हादसे होते हैं.
ये भी पढ़ें
Bhilwara News: बारिश से बिगड़े हालात तो सभापति के साथ बाइक पर जायजा लेने निकले कलेक्टर