Udaipur Airport: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में सोमवार सुबह काफी कोहरा रहा. यहां तक कि दिन में भी कोहरे का असर दिखाई दिया. इस कारण उदयपुर से 17 किलोमीटर दूर डबोक स्थिति महाराणा प्रताप एयरपोर्ट (Maharana Pratap Airport) पर सुबह फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. यहां आने वाली अलग-अलग फ्लाइट्स को अलग-अलग शहरों में ही डाइवर्ट करना पड़ा.
दोपहर तक पहाड़ों पर रहा कोहरे का प्रकोप
हालांकि, अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी से यह नहीं बताया गया कि कितनी फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बता दें कि उदयपुर में सोमवार सुबह से ही कोहरे के प्रकोप काफी रहा. सड़क मार्ग पर भी ज्यादा दूरी तक विज़िबिलिटी नहीं थी. लेकिन, धीरे-धीरे कोहरा खत्म हुआ, जिससे राहत मिली. हालांकि दोपहर तक पहाड़ों की ओर कोहरा दिखाई दिया.
एयरपोर्ट पर यात्रियों की जमा हुई भीड़
दरअसल, यात्री अपने तय समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए. लेकिन, कोहरे की वजह से कोई फ्लाइट टेकऑफ नहीं कर पाई. इसी कारण एयरपोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. यात्री अपनी फ्लाइट्स का इंतजार करने में लगे रहे, लेकिन नहीं आई. एयपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि चार घंटे तक फ्लाइट में देरी रही. यहां आने वाली फ्लाइट को हैदराबाद, जयपुर और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. यह भी जानकारी मिली कि हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट करीब 10 मिनट तक हवा में ही उड़ती रही, लेकिन लैंड नहीं कर पाई. इसके बाद उसे अहमदाबाद डाइवर्ट कर दिया गया.
फ्लाइट्स शुरू होगी या नहीं, संशय की स्थिति
एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि कोहरा काम हो चुका है. इससे अब संभावना है कि फ्लाइट का मूवमेंट शुरू हो सकता है. फिलहाल अभी निर्णय लिया जा रहा है. बता दे कि उदयपुर से विंटर शेड्यूल के तहत आठ शहरों के लिए फ्लाइट हैं, जिनमें जयपुर, अहमदाबाद, भोपाल, कोलकाता, बैंगलुरु, मुम्बई और दिल्ली शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Jaipur News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्रियों की संख्या, हर महीने हो रहा है इतना इजाफा