Udaipur School Closed: उदयपुर (Udaipur) में शीतलहर (Cold Wave) को देखते हुए उदयपुर जिला (Udaipur District) प्रशासन ने छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए, पांचवीं कक्षा तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया है. दीगर है कि राजस्थान के कई इलाकों में ठंड का सितम अब भी जारी है.
ये आदेश सभी स्कूलों पर होगा लागू
उदयपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर के द्वारा दिये गए आदेश के मुताबिक, जिले के सभी राजकीय, गैर राजकीय स्कूलों के साथ सभी निजी स्कूल और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर भी ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. हालांकि स्कूल का स्टाफ अपने समय से आएगा. आदेश के मुताबिक जिन स्कूलों में परीक्षायें चल रही हैं या परीक्षाओं की डेट घोषित हो गई, उनका शेड्यूल जारी टाइम टेबल के मुताबिक चलेगा.
कैसा रहेगा मौसम
इससे पहले उदयपुर प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया था. जबकि 19 से 22 जनवरी तक निजी स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुले थे.. प्रदेश में अचानक हुई बारिश ने सर्दी में इजाफा किया है. 28-29 जनवरी को राज्य के अधिकांश भागों में एक ओर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से यहां 31 जनवरी तक सर्दी का असर देखने को मिलेगा. साथ ही शीत लहर चलने की भी संभवना है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव दिखेगा. कहीं बारिश तो कहीं मौसम गर्म रहेगा. कुछ जिलों के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी जबकि कुछ जिलों में मौसम के तापमान में गिरावट रहेगी.