Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर जो हर मायने में अपने आप को विश्व पटल पर काबिज रखती है. यहां हाल ही में बुधवार को चार दिवसीय शेरपा बैठक का समापन हुआ और गुरुवार को शेरपा उदयपुर से प्रस्थान कर गए. अब आज से यानी गुरुवार से उदयपुर में एक और विश्व स्तरीय कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होगा. इस कार्यक्रम में छह महाद्वीपों सहित करीब 20 अन्य देशों के विशेषज्ञ भाग लेंगे और कार्यक्रम विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय में होगा. यह कार्यक्रम विश्व जल आयोग स्वीडन और राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के साझे में हो रहा है. खास बात यह है कि यह सम्मेलन देश में पहली बार हो रहा है, वह भी उदयपुर में जब शेरपा बैठक हुई. तीन दिन के इस सम्मेलन में सभी सदस्य विश्व में आ रही एक बड़ी समस्या के समाधान पर चर्चा करेंगे.
इसलिए हो रहा है यह जल सम्मेलन
कुछ वर्षों में देखने को मिला है कि कई देशों में बाढ़ आई है और कई देशों में बाढ़ के हालात बने हैं. साथ ही वाटर लेवल भी गिरता जा रहा है. इसी स्थिति से निपटने और समाधान तलाशने के लिए यह बैठक हो रही है. कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि विश्व जल सम्मेलन में छह महाद्वीपों के उन देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो विगत दो वर्षों से बाढ़ और सूखे से प्रभावित हैं. इसमें करीब 20 देशों के प्रतिभागी एक ग्रह, एक विश्व और एक पानी, हम साथ मिलकर बदलाव ला सकते हैं को साकार करने के उद्देश्य से जुटेंगे. सम्मेलन का शुभारंभ बोस्निया के राजदूत मो. शेनजिच, मैग्सेसे पुरस्कार विजेता और सूखा और बाढ के विश्व जन आयोग, स्वीडन के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह सहित अन्य अतिथि करेंगे.
यह महाद्वीप होंगे शामिल
एसएस सारंगदेवोत ने आगे बताया कि अलग-अलग दिन अलग-अलग देश शामिल होंगे. बांग्लादेश तो आ रहा है, लेकिन पाकिस्तान के बारे में अभी एंट्री की जानकारी नहीं मिली है. साथ ही अगली बैठक बांग्लादेश में होगी. बता दें कि पाकिस्तान में बारिश सीजन में बाढ़ आई थी. इस सम्मेलन में 6 महाद्वीप सहित अन्य देशों के विशेषज्ञ जुटेंगे. इसमें अफ्रीका, अमेरीका, उत्तरी अमेरिका, एशिया, यूरोप, बोस्निया, स्वीडन, कनाड़ा, मिस्र, पुर्तगाल, लिथुआनिया, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल सहित भारत के 120 से अधिक विशेषज्ञ आएंगे. बता दें कि उदयपुर में कुछ महीने पहले कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम चिंतन शिविर हुआ था. इसके बाद शेरपा बैठक और अब जल सम्मेलन हो रहा है. इसके अलावा आने वाले दिनों में डेस्टिनेशन वेडिंग भी होने वाली है.