(Source: Poll of Polls)
Udaipur News: ऑनलाइन ठगी से परेशान बेटे ने की आत्महत्या, 1800 किलोमीटर दूर बैठे आरोपी तक ऐसे पहुंते पिता
Rajasthan News: उदयपुर शहर के प्रतापनगर टॉन क्षेत्र में रहने वाले 14 साल के नाबालिक लड़के ने ऑनलाइन ठगी के बाद आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पिता ने खुद जांच करके आरोपी का पता लगाया है.
Rajasthan News: उदयपुर में एक पिता ने अपने बच्चे के हत्यारे को ढूंढ निकाला है. हालांकि आरोपी को पहले ही भनक लग गई थी. जिससे बाद वह मौके से फरार हो गया. इस मामले में नाबालिग बेटे की मौत के पीछे का कारण ऑनलाइन ठगी का था. जिस आरोपी ने ठगी की थी पिता ने उसे ही खोज निकाला. दरअसल, उदयपुर शहर के प्रतापनगर टॉन क्षेत्र में रहने वाले 14 साल के युवराज सिंह ने 21 अगस्त को फंदे से लटक आत्महत्या कर ली थी.
मृतक युवराज के पिता प्रहलाद सिंह पेशे से ड्राइवर हैं. उन्होंने एबीपी को बताया कि बेटे की आत्महत्या के बाद उसका मोबाइल देखा तो सामने आया कि वह इंस्टाग्राम पर दिशा शर्मा नाम की लड़की से बात करता था. उसने उसे पैसे इन्वेस्ट कर डबल करने की स्कीम बताई. युवराज झांसे में आया और अच्छे रिटर्न के लालच में आठ हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद रिटर्न मांगे तो पैसे नहीं लौटाए और उल्टे अन्य पैसे मांगे. इसी तनाव में आकर युवराज ने आत्महत्या कर ली.
पिता ने ऐसे की पड़ताल
प्रहलाद सिंह ने एबीपी को बताया कि पुलिस ने मोबाइल जब्त किया है. उससे पहले मैंने मोबाइल पर पूरी डिटेल निकाल ली थी. इंस्टा पर दिशा नाम की युवती से बेटा बात करता था और पैसा जिस अकाउंट में ट्रांसफर की उससे बैंक में जाकर पता किया तो मोहम्मद मुश्ताक नाम आया. जो कलकत्ता का रहने वाला है. मैं सालों से ड्राइवरी का काम कर रहा हूं. उसका पता निकाला और तलाशते-तलाशते उसके घर तक पहुंच गया, लेकिन उससे पहले ही वह वहां से निकल चुका था. कुछ दिन वहीं रुका और उसका इंतजार करता रहा लेकिन वह नहीं आया. मैं चाहता हूं कि मेरे बेटे को न्याय मिले.
क्या कहा प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने?
प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि युवराज के मोबाइल कॉल, चैटिंग, राशि जिस बैंक में ट्रांसफर की, इसके साथ तकनीकी अनुसंधान किया और मोहम्मद मुश्ताक का नाम सामने आया. पुलिस ने आरोपी के एड्रेस पर दो बार दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. वहां की लोकल पुलिस से सीधा संपर्क में है. जैसे ही उसकी कोई लोकेशन सामने आएगी उसे पकड़ लेंगे. इसका जल्द खुलासा होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस से पहले आरोपी के घर पहुंचने वाली बात गलत है.