Udaipur: दरार आने के बाद गिरने वाली थी होटल की 3 मंजिला इमारत, 50 से ज्यादा जैक लगाकर ऐसे किया खड़ा
Udaipur: उदयपुर में एक होटल में दरार आ गई थी. इमारत किसी भी वक्त ढह सकती थी जिसकी वजह से होटल के मालिक परेशान हो रहे थे लेकिन हरियाणा के एक ठेकेदार ने उनकी समस्या का हल निकाल दिया.
Udaipur News: ऐसी कई घटनाएं हमने देखी है जिसमें नींव कमजोर होने के कारण भवन गिरने (Building Collapse) की कगार पर आ जाते हैं या कई बार उन्हें गिरा भी दिया जाता है लेकिन उदयपुर (Udaipur) में एक 3 मंजिला होटल (Hotel) में ऐसी ही दरार आने पर उसे तकनीक की सहायता से फिर पहले जैसा कर दिया. इसमें चूना, ईंट, पत्थर और सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया. 50 से ज्यादा जैक लगाए गए और होटल को फिर से खड़ा कर दिया गया. यह हरियाणा (Haryana) के ठेकेदार ने किया है. ठेकेदार ने 30 साल की गारंटी भी दी है कि होटल ऐसे ही स्थिति में खड़ी रहेगी.
यह होटल शहर के उदियापोल क्षेत्र में हैं जिसका नाम मार्स होटल (Mars Hotel) है. इसके मालिक विजय ने बताया कि वह किराए पर होटल चला रहे थे. इसमें धीरे-धीरे दरारें आने लगीं. फिर होटल करीब चार इंच झुक गई. इसके बाद होटल को खाली किया और हरियाणा के ठेकेदार से संपर्क किया. होटल में राइट साइड में उससे जुड़ा एक भवन है लेकिन होटल के लेफ्ट साइड में कोई भवन नहीं है, इसी कारण लेफ्ट साइड में होटल की बिल्डिंग झुक गई.
50 से ज्यादा जेक लगाए और होटल को खड़ा किया
इस काम को करने वाले कारीगर अंकित ने बताया कि हम उत्तर प्रदेश के हैं और हमारा ठेकेदार हरियाणा का है. उसे उदयपुर भेजा है. यहां आकर देखा तो यह जानकारी सामने आई कि होटल की नींव कमजोर होने के कारण यह 4 इंच तक झुक गई है. इसके बाद होटल के नीचे हिस्से की दीवार को 2-3 फिट तक तोड़ा गया. उन्हें तोड़ते गए और जैक लगाते गए. 50 से ज्यादा जैक लगाने के बाद उनका लेवल सेट किया गया. मात्र डेढ़ घंटे में होटल जो 4 इंच झुकी थी उसे सीधा कर दिया गया. अब जैक को हटाते जाएंगे और वहां पक्का दीवार की चुनाई करते जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि अगर इस प्रक्रिया में भवन गिर जाता है तो ठेकेदार पूरा बनाकर देगा. साथ ही निर्माण की 30 साल की गारंटी है.
ये भी पढ़ें-