Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले में शुक्रवार रात को बड़ी दुर्घटना सामने आई है. यहां जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र पिंडवाड़ा हाईवे पर सेना के ट्रक में अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया और लपटे उठने लगी, जिससे तेज धमाका हुआ. हालांकि, कुछ ही देर में सेना की क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची, साथ में बेकरिया थाना पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने वाहनों को रुकवाया और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी के चलते ये हादसा हुआ है.


ट्रक में था ज्वलनशील पदार्थ था
दरअसल, सेना के पांच वाहनों का काफिला पिंडवाड़ा हाईवे से होते हुए उदयपुर आ रहा था. संभावना है यह ट्रक एकलिंगगढ़ छावनी जा रहा था. वहीं एक ट्रक में जवान थे और पीछे चल रहे ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ था. इसी दौरान पीछे चल रहे ट्रक में अचानक आग लग गई, ड्राइवर और कुछ जवान तुरंत ट्रक से नीचे आ गए और उन्होंने अपने अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर अधिकारियों की टीम आई और मौका स्थिति देखी. इधर आग इतनी तेज थी कि दो किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी. यह भी बताया जा रहा है कि सेना के अधिकारियों ने आग कैसे लगी इसकी जांच के लिए टीम का गठन भी कर दिया है.





 हाईवे पर 400 मीटर एरिया से दूर रुकवाया ट्रैफिक
आग लगने के बाद सेना की क्यूआरटी टीम आई और उसने जलते हुए ट्रक के 400 मीटर के एरिया में जाने पर रोक लगा दी. यहीं नहीं मौके पर पहुंची बेकरिया थाना पुलिस ने हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों को जब तक आग पर काबू नहीं पाया गया तब तक रोके रखा. बेकरिया थानाधिकारी मुकेश ने बताया कि ट्रक में कुछ ज्वलनशील पदार्थ था जिसके कारण 400 मीटर एरिया से दूर ट्रैफिक रुकवाया. 



यह भी पढ़ें: भरतपुर में 'जन आक्रोश' दिखाने के लिए रवाना हुए BJP के 'रथ', सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कांग्रेस पर साधा निशाना