G-20 Summit 2023: राजस्थान के लेकसिटी उदयपुर में आगामी पांच से सात दिसंबर तक जी-20 शेरपा बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक की तैयारियों जोरों पर हैं. जी-20 की पहली बैठक उदयपुर में होने के कारण इसकी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भारत के शेरपा अमिताभ कांत खुद विदेश मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ उदयपुर पहुंचे और दिनभर तैयारियों का जायजा लिया.


उदयपुर में शेरपा अमिताभ कांत विदेश मंत्रालय में जी-20 के संयुक्त सचिव नगराज नायडू व भावना सक्सेना और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के दल के साथ पहुंचे. उन्होंने शाम को संभागीय आयुक्तालय सभागार में बैठक ली. उन्होंने कहा कि जी-20 शेरपा बैठक हमारे लिए एक अच्छा मौका है. इसके माध्यम से उदयपुर और राजस्थान को पर्यटन की दृष्टि से दुनियाभर में पहुंचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले मेहमान उदयपुर की मेहमाननवाजी के माध्यम से राजस्थान की कला के विविध रंग, सांस्कृतिक विशिष्टता और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की बेहतरिन छवि को अपने साथ ले जा सकेंगे. 


समन्वय से बैठक को सफल बनाए
शेरपा कांत ने कहा कि चूंकि जी-20 के तहत उदयपुर में यह पहली बैठक है ऐसे में सभी को पूरा समन्वय स्थापित करते हुए काम करना होगा. इस आयोजन को सर्वश्रेष्ठ आयोजन बनाएं. हम विदेशी अतिथियों की सुरक्षा, आवभगत, बैठक आयोजन, बोट्स की व्यवस्था, पर्यटन स्थलों के भ्रमण आदि की बेहतर व्यवस्था करें. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि बैठक तय समय पर हो और कोई भी आयोजन निर्धारित समय सीमा से एक मिनट भी लेट न हो. उन्होंने शिल्पग्राम में राजस्थान की कला-संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करने के लिए व्यवस्थाओं के साथ डिजीटल प्रस्तुति की व्यवस्था के लिए भी कहा. इसी प्रकार उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारियों की बैठक को तत्काल आयोजित करने के भी निर्देश दिए.


कोटड़ा को भी प्रमोट कर सकेंगे
राजस्थान के सबसे पिछले ट्राइबल क्षेत्र कोटड़ा को प्रमोट करने के लिए भी कहा गया. शेरपा कांत ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से जनजाति कला-संस्कृति की झलक को भी प्रस्तुत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोटड़ा जैसे इलाके में जहां 98 प्रतिशत ट्राइबल रहत है, वहां की कला-संस्कृति की झलक विदेशी मेहमानों के सामने प्रस्तुत कर जनजाति संस्कृति को प्रमोट किया जा सकता है. उन्होंने कलेक्टर मीणा द्वारा कोटड़ा के ट्राइबल्स द्वारा अतिथियों के स्वागत की व्यवस्था को करने को  कहा.


इन कार्यक्रम स्थलों का लिया जायजा लिया
जी-20 शेरपा सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने आए भारत के शेरपा अमिताभ कांत, संयुक्त सचिव नगराज नायडू व विदेश मंत्रालय के दल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आयोजन के लिए प्रस्तावित स्थलों का जायजा लिया. अधिकारियों के दल ने सिटी पैलेस, फतेहप्रकाश, शिल्पग्राम, जग मंदिर आदि का दौरा किया. यहां आने वाले अतिथियों की सुरक्षा, आवभगत और बैठक व्यवस्था के साथ आयोजन के दौरान होने वाले विभिन्न गतिविधियों और अन्य कार्यक्रमों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की.


यह भी पढ़ें: Gehlot Vs Pilot: अशोक गहलोत के सचिन पायलट को 'गद्दार' कहे जाने पर बोले राहुल, कहा- दोनों पार्टी के असेट