Crime News in Udaipur: राजस्थान में एक के बाद एक महिला-बच्चियों से दुष्कर्म और छेड़छाड़ की वारदात लगातार सामने आ रही है. शिक्षा के मंदिर में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं है. ऐसा ही एक मामला आज उदयपुर की वल्लभनगर तहसील के तारावट राजकीय उच्च माध्यमिक में सामने आया. दो शिक्षकों पर बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. घटना का पता चलने के बाद ग्रामीण स्कूल पहुंचे और शिक्षकों की जमकर पिटाई कर दी. गांववालों ने विरोध प्रदर्शन भई किया. वल्लभनगर पुलिस को मौके पर बुलाकर शिक्षकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. स्कूल में वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत भी पहुंची और प्रिंसिपल को लताड़ लगाई.
लड़कियां बोलीं-टीचर करते हैं गंदी हरकत
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल से आने के बाद बच्चियों ने बताया कि क्लास की लड़कियों के साथ अय्यूब और किशन सर गंदी हरकते करते हैं. प्रिंसिपल को तीन दिन पहले भी कहा गया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. घटना को सुनते ही आक्रोशित पिता ने ग्रामीणों को बताया और स्कूल पहुंचे. स्कूल में शिक्षकों की धुनाई कर वल्लभनगर पुलिस को सूचना दी. दोनों शिक्षकों ने स्कूल में ही जुर्म को कबूल किया और हाथ जोड़कर माफी भी मांगी.
तीन दिन तक प्रिसिंपल ने मामले को दबाया
प्रधानाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीन दिन पहले शिकायत हुई थी. स्टाफ को बुलाकर दोनों शिक्षकों को पाबंद किया था. ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि परिजनों या पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी? बात को छुपाए क्यों रखा? विधायक प्रीति शक्तावत ने कहा कि सूचना पर स्कूल पहुंची थी और दोनों आरोपी शिक्षकों को पुलिस के हवाले किया है. प्रिंसिपल को भी कहा कि बच्चियों के दूसरे माता-पिता आप हैं तो फिर घटना छुपाए क्यों रखी. प्रिंसिपल के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए शिक्षा अधिकारियों को कहा है.