Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) का उदयपुर जिले (Udaipur Dsitrict) का सबसे सुदूर क्षेत्रों में कोटड़ा (Kotra) एक है. यह ऐसी तहसील है जहां अधिकारी भी जाना पसंद नहीं करते हैं लेकिन वर्तमान जिला कलेक्टर ने मिशन कोटड़ा अभियान चला कर यहां की स्थिति को सुधारने की कोशिश में लगे हैं. राजस्थान की सियासत में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कद को देखते ये जिला और भी विशेष हो जाता है क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपना यहीं जन्मदिन मनाया है. इस क्षेत्र के लोगों अब एक और सुविधा मिलने वाली है, नेटवर्क कनेक्टिविटि न होने से परेशान लोगों की सहूलियत के लिए बीएसएनएल (BSNL) ने यहां 4जी टॉवर लगा दिया है.
कोटड़ा में बीएसएनएल का ये टॉवर इस क्षेत्र का पहला 4जी टॉवर है. हालांकि देश के अधिकतर हिस्सों में 5जी नेटवर्क आ चुका है. जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि लगातार प्रयास से उदयपुर के सुदूर आदिवासी अंचल कोटड़ा की तस्वीर दिन- प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है. प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण कोटड़ा क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क इत्यादि आवश्यक सुविधाओं के साथ अब संचार के क्षेत्र में भी प्रगति हो गई है.
जल्द मिलेने लगेगा 4जी नेटवर्क
इस टॉवर के लगने से दो नई शुरुआत हुई है. एक तो कोटड़ा में 4जी का पहला टॉवर लगाया गया है. वहीं दूसरा यह कि उदयपुर जिले को 4जी सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में भारत संचार निगम लिमिटेड का ये टावर आदिवासी बहुल कोटड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत महाद में स्थापित किया गया है. इस संबंध में बीएसएनएल के क्षेत्रीय जेटीओ राजकुमार राठौड़ ने बताया कि यहां टावर लगाने का काम पूरा हो चुका है, कनेक्शन सहित अन्य कार्य प्रगति पर है. ये काम पूरा होते ही जल्द ही कोटड़ा इलाके के लोगों को 4जी सुविधा मिलनी शुरु हो जाएगी.
बेहतर कनेक्टिविटि के लिए लगाए जाएंगे 197 टावर- जेटीओ
जेटीओ राजकुमार राठौड़ ने बताया कि जिले में 4जी सुविधा वाले 197 टावर लगाए जाएंगे जिसकी शुरुआत कोटड़ा से हुई है. बता दें कि कोटड़ा में नेटवर्क की कमी के चलते वहां के लोगों के मोबाइल में गुजरात के टॉवरों नेटवर्क आता है. हालात ये है कि यहां के कई लोग गुजरात की मोबाइल सिम इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में नेटवर्क क्षेत्र में विस्तार होने पर लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और कमजोर नेटवर्क कनेक्टिविटि से छुटकारा मिलेगा.