Rajasthan News: महाराणा भूपल अस्पताल में तीमारदारों के लिए शुरू होगी ये बड़ी सुविधा, मिलेगी मरीजों की जानकारी
Maharana Bhupal Govt Hospital: राजस्थान के उदयपुर संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल अस्पताल में अब मरीजों के तीमारदारों को भटकना नहीं पड़ेगा.
Maharana Bhupal Hospital Reception Facility: अक्सर देखने को मिलता है कि किसी भर्ती मरीज के रिश्तेदार हॉस्पिटल में मिलने आते हैं तो वे वार्डों की भूल भुलैया में गुम हो जाते हैं. वे काफी देर तक तलाशने के बाद मरीज के पास पहुंचते हैं. निजी हॉस्पिटल में यह समस्या ज्यादा नहीं होती लेकिन सरकारी अस्पतालों में दिखाई देती है. राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) के महाराणा भूपाल चिकित्सालय (Maharana Bhupal Hospital) में ऐसी असुविधा पर जल्द विराम लग जाएगा. यहां पर हाईटेक रिसेप्शन (Reception) बन रहा है जहां एक क्लिक पर मरीज (Patient) कहां भर्ती है उसकी जानकारी मिल जाएगी.
इसलिए जरूरी था रिसेप्शन
महाराणा भूपाल चिकित्सालय में प्रतिदिन 3 से 4 हजार लोग जांच करवाने आते हैं और करीब 2 हजार मरीज हर वक्त भर्ती रहते हैं. भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछने और अन्य काम से रोजाना 20 हजार लोग अस्पताल आते हैं.
मरीजों के अलावा मिलेगी यह जानकारी
एमबी अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि एमबी अस्पताल और जनाना के बीच मौजूद खाली जगह पर रिसेप्शन भवन बनाया जा रहा है. परिसर में मौजूद अस्पताल, वार्ड और ओपीडी कहां है और कौनसी जांच कहां करवानी है आदि की जानकारी मरीजों और तीमारदारों को यहां से मिल सकेगी.
भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछने प्रतिदिन हजारों लोग यहां आते हैं. बड़ा अस्पताल होने से लोग इधर-उधर भटकते हैं. रिसेप्शन शुरू होने के बाद कंप्यूटर पर सभी मरीजों की विस्तृत जानकारी रहेगी. ऐसे में किसी भी मरीज का नाम और किस बीमारी से पीड़ित है, यह जानकारी बताने पर वहां मौजूद कर्मचारी उसका वार्ड और कौन बेड पर वह है, बता देंगे.
इतना बड़ा है अस्पताल
आरएनटी कॉलेज परिसर में एमबी अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पन्नाधाय जनाना अस्पताल चलते हैं. इसके साथ ही यहां आम लोगों से जुड़े एक दर्जन से अधिक भवन हैं. इनमें तीनों अस्पताल, कॉर्डियोलॉजी, ट्रामा, स्किन-डेंटल-मनोरोग, स्वाइन फ्लू, प्रशासनिक और मेडिकल भवन, नया ओपीडी आदि भवन अलग-अलग जगह मौजूद हैं. छह से अधिक छात्रावास हैं. इसके अलावा धर्मशालाएं, मोर्चरी, ब्लड बैंक के भवन हैं.
ये भी पढ़ें-