Udaipur Murder Case: उदयपुर में कर्फ्यू में आज चार घंटे की ढील, इंटरनेट शुरू करने को लेकर यह बोले आईजी
Udaipur Curfew Update: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के लगाए गए कर्फ्यू में आज चार घंटे की ढील दी गई. उदयपुर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार ने इस बारे में जानकारी दी.
Kanhaiyalal Murder Case News: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या (Kanhaiyalal Murder) किए जाने के बाद लगाए गए कर्फ्यू (Curfew) में आज चार घंटे की ढील दी गई. उदयपुर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार (IG Prafull Kumar) ने इस बारे में जानकारी दी. आई प्रफुल्ल कुमार ने इसके साथ ही कहा कि आज कर्फ्यू में जो ढील दी गई है, उसके आधार पर इंटरनेट (Internet) शुरू करने को लेकर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की भी बात कही.
आईजी प्रफुल्ल कुमार ने मीडिया से कहा, ''आज कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील दी गई है. पुलिस प्रशासन मौजूद है और फीडबैक भी ले रहे हैं. आज जो रियायत दी गई है उसके आधार पर प्रशासन और पुलिस बैठकर इंटरनेट सेवा पर निर्णय लेंगे. उनको (कन्हैया लाल के बेटे और परिवारजनों को) पर्याप्त सुरक्षा दी गई है.''
उदयपुर के इन इलाकों में कर्फ्यू में ढील
28 जून को कन्हैयालाल की हत्या के बाद से कर्फ्यू लगाया गया था. जिला प्रशासन ने आज दोपहर 12 बजे से लेकर चार बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है. वहीं, कलेक्टर ने जानकारी दी कि शहर में दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर और सुखेर पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी जा रही है.
यह भी पढ़ें- Udaipur News: उदयपुर में कर्फ्यू में ढील के बाद घरों से बाहर निकले लोग, पाबंदियों को लेकर डीएम ने दी ये जानकारी
बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर राजस्थान समेत देशभर में लोगों का गुस्सा फूट रहा है. कई जगहों पर बाजार बंद करके और और रैलियां निकालकर विरोध जताया जा रहा है. इससे उदयपुर में पर्यटन से जुड़े व्यवसायों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है. स्थानीय व्यापारियों की मानें तो अब माहौल शांत है और लोग पर्यटन के लिए उदयपुर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bharatpur News: कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में आज भरतपुर बंद, जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद