Udaipur News: 'वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल' में 120 मशहूर म्यूजिशियन ने किया परफॉर्म, फरहान अख्तर के गीतों पर झूमे युवा
Rajasthan Biggest Music Programme: उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का कल तीसरे दिन समापन हो गया. फेस्टिवल के आखिरी दिन लेखक, गायक अभिनेता फरहान अख्तर और उनके लाइव बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी.
Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर में तीन दिन से चल रहे 'वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल' का रविवार रात समापन हो गया. इस म्यूजिक फेस्टिवल में दुनिया के जाने माने 120 म्यूजिशियन ने प्रस्तुति दी, लेकिन रविवार की रात कुछ खास थी. दरअसल, रविवार को लेखक, निर्देशक, अभिनेता, निर्माता और गायक फरहान अख्तर और उनके लाइव बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी. इसे देखने के लिए उदयपुर के गांधी ग्राउंड में हजारों की संख्या में लोग जमा हुए. शाम को 8.30 बजे फरहान की प्रस्तुति थी, जिसके लिए ग्राउंड में युवा शाम 6 बजे से ही जुट रहे थे. फरहान जैसे ही रात 9.30 बजे स्टेज पर आए, युवाओं ने उनका अभिवादन किया. इसके बाद फरहान ने अपनी प्रस्तुति दी.
रॉक ऑन के गाने पर झूमें युवा
फरहान ने 'अपने दिलो की बेताबियां' डायलॉग के साथ स्टेज पर एंट्री की. इसके बाद 'रॉक आन' फिल्म के दो गानों की रॉक ऑन प्रस्तुती ने गांधी मैदान में मौजूद संगीत प्रेमियों का दिल धड़का दिया. फरहान ने 'मैं ऐसा क्यू हू मैं ऐसा क्यूं हूं', 'गाउंगा जिंदगी भर' गाने को अपने बैंड के साथ धमाकेदार अंदाज में पेश किया. उन्होंने 'आहिस्ता आहिस्ता अब होगा तन्हा' जैसे अपने फेमस गाने को गाया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत में सारंगी की धुनों से राजस्थानी कलाकारों ने श्रोताओं को रसविभोर कर दिया. वहीं पुणे के वेदांग ने हिप-हॉप और रैप संगीत की प्रस्तुति दी.
अफ्रीका, ब्राजील और पुर्तगाल के फेमस बैंड की भी हुई प्रस्तुति
इसके साथ ही पुर्तगाल के इलेक्ट्रिक पर्क्यूशन ऑर्केस्ट्रा पर ईपीओ ताल के उपयोग के माध्यम से अफ्रीका और इसके डायस्पोरा ब्राजीलियाई, क्यूबा, वेनेजुएला, वेस्ट इंडियन संगीत के सुरों के साथ अपनी ताल मिला चुके बैंड ने वाद्य यंत्रों पर आधारित रचनाएं पेश कीं. गिटार वादक विश्वनाथ ने गिटार बजाने की अनूठी शैली और अपने गीतों को विलो गिटार पर पेश किया तो पूरा माहौल रूहानी हो गया. इसके बाद अल्बलुना बैंड जो कि प्राचीन संस्कृतियों से प्रेरित संगीत, कविता और नृत्य को प्रस्तुत करती है उसकी प्रस्तुति हुई.