Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर में इस साल पर्यटन क्षेत्र ने उड़ान भरी है. यहां रिकॉर्ड एक महीने में पौने दो लाख लोगों ने हवाई यात्रा की है. यही नहीं साल के अंतिम तीन दिनों में एक लाख से ज्यादा लोग यहां पहुंचे है और अभी तो पर्यटन विभाग की तरफ से दिसंबर में उदयपुर ने पर्यटकों का आंकड़ा जारी करना बाकी है, जिसमें संभावना जताई जा रही है कि अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. इसके पीछे कई कारण भी है कि इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक उदयपुर क्यों पहुंचे हैं. यही नहीं अभी जनवरी का महीना बाकी है जिसमें भी पर्यटकों की भीड़ रहेगी.
रिकॉर्ड फ्लाइट में रिकॉर्ड पर्यटक
उदयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से दिसंबर में यात्रीभार और उड़ान भरने वाली फ्लाइट का आंकड़ा जारी किया गया है. इन आंकड़ों की तरफ देखें तो उदयपुर से 1,438 फ्लाइट ने उड़ान भरी है जिसमें 1 लाख 75 हजार 865 यात्रियों ने हवाई सफर किया है. वहीं पिछले साल यह आंकड़ा 1.58 लाख था और वर्ष 2020 में करीब 64 हजार था. इन दोनों साल में कोरोना का असर था. यही नहीं उदयपुर में साल के अंतिम तीन दिन मेले जैसा माहौल था. यहां 29, 30 और 31 दिसंबर को 1 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे जो अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है. हालांकि, यह आंकड़ें उदयपुर के मुख्य पर्यटन स्थलों से लिए गए हैं, जहां एक यात्री दो से ज्यादा जगहों पर गया होगा और दिसंबर में कितने टूरिस्ट रहे उसका आंकड़ा पर्यटन विभाग से जल्द जारी होगा.
आखिर इतने रिकॉर्ड पर्यटक इस साल क्यों आए
उदयपुर की खूबसूरती तो यहां पर्यटकों को आकर्षित करती ही है, इसके अलावा सबसे बड़ा कारण कोरोना संक्रमण का रहा है. दो साल बाद पूरी छूट के साथ पर्यटक कहीं आ जा सके हैं, क्योंकि इस बार कहीं कोई पाबंदियां नहीं रही. इसके बाद बड़ा कारण यह है कि उदयपुर ने दिसंबर में बड़े इवेंट हुए, जिसमें जी-20 शेरपा सम्मेलन, शिल्पग्राम मेला, वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल सहित अन्य कार्यक्रम हुए जिन्हें देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. जनवरी में भी उदयपुर में टूरिस्ट सीजन होता है, जिसमें हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. जनवरी के बाद यहां का सीजन खत्म हो जाता है.
उदयपुर में यह है फ्लाइट का संचालन
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार अभी जारी विंटर शेड्यूल से 25 मार्च 2023 तक के लिए उदयपुर से 25 फ्लाइटें संचालित की जा रही है. इनमें दिल्ली के लिए 9 फ्लाइट हैं, उदयपुर से मुंबई के लिए 9 फ्लाइट हैं, उदयपुर से जयपुर के लिए 2 फ्लाइट हैं, उदयपुर से भोपाल के लिए इंडिगो की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, उदयपुर से बेंगलुरू के लिए 2 फ्लाइट हैं, हैदराबाद और कोलकाता के लिए इंडिगो की 1-1 फ्लाइट संचालित की जा रही है.