Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई शुरुआत की जा रही है. अब जैसलमेर के बाद सरकारी हेलिकॉप्टर राइड की शुरुआत उदयपुर में भी होने वाली है. इस नव वर्ष में उदयपुर को यह नई सौगात मिलने वाली है. इसके लिए प्लान बनाया जा रहा है जिसके लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और राज्यपाल के पर्यटन सलाहकार डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से उदयपुर प्रवास के दौरान चर्चा की. हालांकि, उदयपुर ने पहले भी निजी कंपनी द्वारा हेलिकॉप्टर राइड की शुरुआत की गई थी, लेकिन कुछ कारणों से ये बंद हो गई थी. अब पहली बार सरकारी संस्था आरटीडीसी जैसलमेर के बाद उदयपुर में इसकी शुरुआत करने जा रहा है. 


पूर्व राजपरिवार के सदस्य युवराज डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का कहना है कि उदयपुर सहित राजस्थान में हेलिकॉप्टर राइड की शुरूआत होने से देश दुनिया के पर्यटकों का रूझान इधर बढ़ेगा. पर्यटक अब उदयपुर की खूबसूरती को हेलिकॉप्टर से भी देख सकेंगे. पर्यटन उद्योग के साथ टेम्पो, ट्रेक्सी ट्रेन, बस, हवाई सेवा भी चलती है. फूल वाले से लेकर हर हुनरमंद और कामकाजी को इससे रोजगार मिलता है. इस दौरान उदयपुर प्रवास पर धर्मेंद्र राठौड़ के साथ होटेलियर भीम सिंह चुंडावत, ओबीसी चेयरमेन पवन गोदरा और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कई अन्य व्यक्तित्वों ने उदयपुर में हेलीकॉप्टर जॉइनिंग की शुरुआत की संभावनाओं को पर्यटन विस्तार की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण बताया. साथ ही पर्यटकों को यह सुविधा जल्द से जल्द मुहैया करवाने की बात कही.


राजसंमद में भी हेलिकॉप्टर राइडिंग की संभावनाएं
होटेलियर भीम सिंह चुंडावत ने बताया कि उदयपुर और राजसंमद जिले में हेलिकॉप्टर जॉय राइडिंग की अपार संभावनाएं हैं. उदयपुर में हेलीकॉप्टर से जिलों के विहंगम दृश्य के साथ ही प्रकृति की खूबसूरती भी पर्यटक देख पाएंगे. उदयपुर के साथ राजसमंद में भी अगर हेलीकॉप्टर जॉय राइडिंग की शुरुआत होती है, तो पर्यटक कुंभलगढ़ दुर्ग, सेंचुरी और शिव मूर्ति का भी हेलीकाप्टर से विहंगम दृश्य दे सकते हैं. राजसमंद में कुंभलगढ़ और नाथद्वार में पर्यटकों की बढ़ोतरी होगी.


जैसलमेर में अभी 8 मिनट में आसमान की पूरी सैर
राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरटीडीसी की हेलिकॉप्टर जॉय राइड जैसलमेर से 27 दिसंबर से हुई थी. सीएम अशोक गहलोत और धर्मेंद्र राठौड़ सहित अन्य मंत्रियों और जनप्रतिनिधि ने वीसी के माध्यम से उद्घाटन किया था. यहां हेलिकॉप्टर की जॉय राइडिंग उड़ान भर रही है. पर्यटकों को हेलिकॉप्टर से 8 मिनट में आसमान की सैर कराई जा रही है. इससे पर्यटकों को नए एडवेंचर का अनुभव हो रहा है.



ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का सितम जारी, फतेहपुर में माइनस में पहुंचा पारा