Rajasthan News: उदयपुर की विप्रा ने जीता मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया का खिताब, 5 साल की थी तब से की तैयारी
Udaipur News: उदयपुर की 19 साल की विप्रा मेहता ने मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडियन का खिताब जीता है. कॉन्टेस्ट बेंगलुरु में 23 से 26 अक्टूबर तक हुआ, जिसमें देशभर के अलग-अलग हिस्सों से मॉडल ने भाग लिया.
Miss Universal Grand India: झीलों की नगरी उदयपुर की 19 साल की विप्रा मेहता ने मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडियन 2023 का खिताब जीता है. यह कॉन्टेस्ट बेंगलुरु में 23 से 26 अक्टूबर को आयोजित हुआ जिसमें देशभर के अलग अलग हिस्सों से मॉडल ने भाग लिया, जिसमें विप्रा ने खिताब अपने नाम किया. आज वह उदयपुर पहुंचीं तो लोगों ने यहां उनका स्वागत किया. बेंगलुरु में जो कार्यक्रम हुआ वह फिनाले था जिसमें 32 मॉडल ने भाग लिया.
साल की उम्र से मॉडलिंग की शुरुआत की
विप्रा मेहता ने बताया कि मिस यूनिवर्सल ग्रैंड दुनिया के टॉप 10 ब्यूटी कॉन्टेस्ट में से एक है. इसमें ऑडिशन के लिए देशभर से 2000 से ज्यादा मॉडल ने भाग लिया था. फिनाले में 32 आई. उन्होंने बताया कि 5 साल की थी तब से मॉडलिंग की दुनिया में आई थी. कुछ एड में काम भी किया. इसके बाद लगातार इसी ने आगे बढ़ी और मॉडलिंग की पूरी ट्रेनिंग उदयपुर में ही की. उन्होंने बताया कि पिता फाइनेंस वर्क करते हैं और परिवार से सपोर्ट मिला तो यहां तक पहुंची.
अब मेक्सिको में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी विप्रा
विप्रा मेहता ने एबीपी को बताया कि इस कॉन्टेस्ट का अगला पड़ाव मेक्सिको में हैं. वहां मई में मिस यूनिवर्सल ग्रैंड 2023 का कॉन्टेस्ट होगा जहां दुनिया के अलग अलग देशों से पार्टिसिपेट आएंगे और वहां मैं भारत का प्रतिनिधित्व करूंगी. वहां खिताब जता तो बहुत बड़ी बात होगी. अभी हुए कार्यक्रम में 10 अलग अलग राउंड हुए थे. उन्होंने कहा कि अब तन अन्य भी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर पाई. इसलिए पिछले कुछ महीनों से इस खिताब की तैयारी कर रही थी. यह खिताब मिला है और उदयपुर में पहुंचने के बाद लोगों शानदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: भरतपुर में नामांकन प्रक्रिया शुरू, प्रत्याशी सहित पांच लोगों को एंट्री