Udaipur News: राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकली है. इस यात्रा में कई युवा शामिल हो रहे हैं. ऐसे में अब राहुल गांधी की महाराणा प्रताप की वीर भूमि हल्दी घाटी का मिट्टी से तिलक लगेगा, क्योंकि उदयपुर से एक युवक इस यात्रा में शामिल होने के लिए पैदल निकल पड़ा है. युवक उदयपुर के वल्लभनगर तहसील का रहने वाला हैं. युवक की पत्नी सरपंच है और वह खुद पेशे से वकील है. युवक ने कहा कि वह जहां भी राहुल गांधी से मिलेगा, वहीं हल्दीघाटी की मिट्टी से राहुल गांधी का तिलक करेंगा. जिससे यह भारत जोड़ो यात्रा सफल हो.

मुबीन ने कहा- एकता का संदेश लेकर जा रहा हूं
दरअसल, युवक का नाम मुबीन है. मुबीन का कहना है कि जिस तरह से देश में अभी नफरत का माहौल है, उसी को दूर करने और सभी को एक साथ लाने के लिए यह यात्रा निकली गई है. भारत जोड़ो यात्रा से काफी प्रभावित हूं. इसी कारण इस यात्रा में शामिल होने के लिए निकला हूं. मुबीन ने बताया कि जिस मिट्टी पर वीर महाराणा प्रताप ने कई कौमो को साथ में लेकर स्वाधिनता के लिए लड़ाई लड़ी थी, उसी मिट्टी को एक थैली में लिया है. इस मिट्टी में एकता और एकजुटता है. मेवाड़ के यहीं संदेश लेकर यात्रा में शामिल होने जा रहा हूं.


Rajasthan News: एक जनवरी से पहले मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं नाम, इलेक्शन कमीशन ने जारी की तारीख

रोजाना 15 किलोमीटर की प्रैक्टिस की
मुबीन ने बताया कि भारत जोड़ों यात्रा में पहले कन्याकुमारी से ही शामिल होने के लिए सोचा था, लेकिन तबियत खराब होने के कारण नहीं जा पाया, जबकि लंबे समय से 15 किलोमीटर रोजाना पैदल चलकर प्रैक्टिस कर रहा हूं. अब जब स्वास्थ्य ठीक है तो यात्रा में शामिल होने जा रहा हूं. इस दौरान रोजाना 15 किलोमीटर मीटर सफर करुगा और चित्तोड़गढ़ से कोटा होते हुए जहां भी यात्रा मिलेगी, वहीं शामिल हो जाऊंगा.

क्या कहा मुबीन की पत्नी ने?
मुबीन की पत्नी महजबीन बानो ने बताया कि वह कई दिनों से परिवार के सदस्यों को यात्रा में जाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनके जुनून और सर्वधर्म की भावना को देखते हुए आखिर सभी को मानना ही पड़ा. मित्र नरेंद्र सिंह ने बताया कि मुबीन को यात्रा में छोड़ने जाने के लिए हल्दी घाटी तक उनके साथ गए. इसकी इस यात्रा में हर तरह से सहयोग किया जाएगा. उसे कई बार मना किया, लेकिन बचपन से ही जिद्दी है तो सभी को इसकी बात माननी पड़ी.