Beawar Firing: बजरी भरने से रोका तो ताऊ ने भतीजे के प्राइवेट पार्ट पर चला दी गोली, सेना से रिटायर है आरोपी
Rajasthan: भतीजे हमीद काठात ने उसे बजरी भरने से रोका तो ताऊ ने बंदूक तान दी. इसके बाद हमीद ने अपने ही ताऊ को गोली चलाने के लिए ललकारते हुए उकसाया. क्रोध में आकर बागा ने गोली चला दी.
Beawar Crime News: राजस्थान में कानून का खौफ खत्म होता दिख रहा है. शायद यही वजह है कि प्रदेश में आए दिन फायरिंग की वारदातें सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक वारदात ब्यावर में हुई है, जहां ठीकराना गुजरान गांव में एक बुजुर्ग ताऊ ने अपने ही भतीजे पर गोली चला दी. भतीजे ने ताऊ को अपने खेत से बजरी भरने पर रोका तो उसने बंदूक तान दी. भतीजे के ललकारने पर गोली चलाकर फरार हो गया.
ताऊ की चलाई हुई गोली युवक के प्राइवेट पार्ट पर लगी. मौके पर पहुंचे परिजन ने उसे उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया. जहां से गंभीर अवस्था में अजमेर रैफर कर दिया. सूचना पाकर ब्यावर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.
भतीजे ने ताऊ को ललकारते हुए उकसाया
दरअसल, राजस्थान में बजरी खनन पर रोक के बावजूद अवैध कारोबार हो रहा है. इसकी वजह से आपराधिक घटनाएं भी सामने आ रही है. ब्यावर के ठीकराना गुजरान गांव में बजरी खनन को लेकर फायरिंग हो गई. यहां आर्मी से रिटायर्ड बुजुर्ग बागा काठात ट्रेक्टर लेकर खेत से बजरी भरने पहुंचा. उसके भतीजे हमीद काठात ने उसे बजरी भरने से रोका तो ताऊ ने बंदूक तान दी. इसके बाद हमीद ने अपने ही ताऊ को गोली चलाने के लिए ललकारते हुए उकसाया. क्रोध में आकर बागा ने गोली चला दी. यह गोली हमीद के प्राइवेट पार्ट में लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हमीद ने अपने मोबाइल फोन में फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में सदर थाना प्रभारी चेनाराम बेड़ा ने मीडिया को बताया कि दो परिवारों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद है. आपसी विवाद में एक ने दूसरे पर गोली चला दी. मामले की जांच कर रहे हैं. घायल का अस्पताल में उपचार जारी है. आरोपी की तलाश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें