Rajasthan News: आदिवासियों के गढ़ बेणेश्वर धाम में रविवार को त्रिवेणी संगम पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. मौका था राधा-कृष्ण मंदिर के स्वर्ण शिखर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का. 21 हजार महिलाएं सिर पर कलश लेकर जयघोष करते हुए यात्रा पर निकलीं. इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ रुपए से मावजी महाराज का म्यूजियम बनेगा. 8 करोड़ रुपए केंद्र और 2 करोड़ रुपए राज्य सरकार देगी. साथ ही देश की सभी यूनिवर्सिटी में मावजी महाराज की गाथा शामिल की जाएगी. म्यूजियम में मावजी महाराज का अवतार, उपदेश दिए, भविष्यवाणियों का पूरा विवरण डिजिटल माध्यम से बताया जाएगा.
आदिवासियों का गढ़ है बेणेश्वर धाम
उन्होंने कहा कि मावजी महाराज पर एक डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि यहां साद मावजी महाराज की वाणियां गाते हैं. उनको आगे बढ़ाने के लिए स्कॉलरशीप दी जाएगी. यहां का एक ग्रंथ है साम सागर, उसके एक खंड का अनुवाद संस्कृति मंत्रालय ने करा दिया है. दूसरे खंड का अनुवाद करने के साथ प्रतियों को हम राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन के माध्यम से सारे राज्यों में भिजवा देंगे. डूंगरपुर में आदिवासियों का गढ़ बेणेश्वर धाम राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है.
पीएम मोदी समेत राहुल कर चुके हैं सभा
गुजरात में चुनाव है और राजस्थान, मध्यप्रदेश में होने वाले हैं. डूंगरपुर की आदिवासी सीटें तीनों राज्यों के लिए मायने रखती हैं. इसलिए कांग्रेस हो या बीजेपी, सभी की नजर यहीं टिकी हुई है. बेणेश्वर धाम में राहुल गांधी सभा कर चुके हैं और पीएम नरेंद्र मोदी का भी दौरा हो चुका है. पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात, चार राज्यों के आस्था का केंद्र है. इसलिए चार राज्य मिलकर यहां के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा था कि चारों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर नोडल एजेंसी बनाई है. बड़ा स्टेक तो राजस्थान में ही है. स्मारक के लिए जमीन चाहिए. राज्य सरकार उसे कन्वर्ट करके देगी.