Rajasthan Politics: राजस्थान में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष (Congress National President) के चुनाव लड़ने और सीएम पद छोड़ने की पुष्टी के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. हर किसी के जहन में एक ही सवाल है कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. लेकिन इन सब के बीच गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक बार फिर राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) पर हमला बोला है.
'कांग्रेस ने दी अस्थिर सरकार'
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस ने अस्थिर सरकार दी है. अशोक गहलोत के मन में लगातार ये भाव बना रहा कि मुझे सचिन पायलट से जो चुनौती मिल रही है उससे मेरी सरकार अस्थिर है. जब अस्थिर सरकार रहती है तो कानून व्यवस्था बिगड़ती है."
लंपी वायरस लेकर भी घेरा
इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लंपी वायरस को लेकर गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा था कि लंपी वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को आगाह किया था. उसके बाद भी राज्य सरकार ने समय पर कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि राजनीति के बजाय प्रभावित मवेशियों के लिए दवाओं और टीकों की व्यवस्था करनी चाहिए थी. राज्य सरकार बीमारी को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रहे.
ये भी पढ़ें
सचिन पायलट बनाम सीपी जोशी ! राजस्थान के अगले CM को लेकर बढ़ा सस्पेंस, अब तक कौन है रेस में आगे ?