(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘राहुल-प्रियंका गांधी की संवेदना और घड़ियाल के आंसूओं में अंतर नहीं’, केंद्रीय मंत्री ने किया कटाक्ष
Rajasthan News: शेखावत ने आरोप लगाया कि पंजाब में मंत्री रोजगार के सवाल पूछती पर बेटी से बदतमीजी करते हैं. राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हर क्षेत्र में प्रदेश पीछे चला गया.
Rajasthan News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर कटाक्ष किया और कहा कि राहुल-प्रियंका की संवेदना का प्रदर्शन और घड़ियाल के आंसुओं में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने पंजाब में मंत्री से रोजगार पर सवाल पूछने का मुद्दा उठाया.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने आरोप लगाया कि पंजाब में मंत्री रोजगार के सवाल पूछती पर बेटी से बदतमीजी करते हैं. उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हर क्षेत्र में प्रदेश पीछे चला गया, लेकिन दुष्कर्म के मामले में अव्वल बना दिया है.
भाई बहन देश को बदनाम करनेवाले ट्वीट करने में माहिर- शेखावत
उन्होंने कथित अलवर गैंगरेप मामले (Alwar Gangrape Case) पर कहा कि इस समय रफा दफा करने में पूरा प्रशासन झोंक दिया गया है. महाराष्ट्र में गर्भवती रेंजर की सरेआम पिटाई पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की गठबंधन सरकार है, जहां एक गर्भवती रेंजर को सरेआम अपमानित किया जाता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाई बहन देश को बदनाम करने वाले ट्वीट करने में माहिर हैं, लेकिन दोनों इतने हृदयहीन भी हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों (Congress ruled states) में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार मामूली लगते हैं. उन्होंने कहा कि पीड़िताओं से मिलना तो दूर ये उनके बारे में बोलना भी पसंद नहीं करते हैं.