REET Paper Leak: रीट पेपर लीक मामले में BJP ने की CBI जांच की मांग, शेखावत बोले-चुप नहीं बैठेंगे कार्यकर्ता
REET Paper Scam: राजस्थान में रीट पेपर घोटाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस पर राजनीति भी तेज हो चुकी है. विपक्ष लगातार गहलोत सरकार पर हमले बोल रहा है. सीबीआई जांच की मांग की जा रही है.
REET Paper Leak News: रीट पेपर घोटाले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. एसओजी ने कार्रवाई करते हुए करीब 500 से 600 लोगों को चिह्नित किया है. राजस्थान सरकार ने आज रीट परीक्षा को निरस्त करने की घोषणा कर दी है. रीट पेपर घोटाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस पर राजनीति भी तेज हो चुकी है. विपक्ष लगातार गहलोत सरकार पर हमले बोल रहा है. सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. इस मुद्दे पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल और भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिए गए.
प्रदेश में पुलिसिंग का कोई मतलब नहीं- शेखावत
जोधपुर सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज दिल्ली रवाना होने से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया हुए हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिसिंग का कोई मतलब ही नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि रीट घोटाले की जब तक सीबीआई जांच नहीं होती, भाजपा कार्यकर्ता अब चुप नहीं बैठेंगे. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की. शेखावत ने कहा कि रीट घोटाले को सतीश पूनिया जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में आंदोलन करके जनता के सामने लाएं.
रीट पेपर घोटाले की सीबीआई से जांच की मांग
बेरोजगार युवाओं के साथ कुकृत्य राजस्थान के मुख्यमंत्री से लेकर नीचे तक की मिलीभगत से किया गया है. इसे उजागर करने और सीबीआई जांच से अपराधियों का पर्दाफाश करने का बीड़ा भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के काफिले पर हमले की घटना को केंद्रीय मंत्री ने गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार अपराध को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ बार-बार छल किया है, इससे सरकार बच नहीं सकती. इसलिए जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी और मामले के आरोपियों को को सजा नहीं होगी, तब तक भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठने वाला है. उन्होंने सड़क पर उतरकर संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी.
हरियाणा के जेल मंत्री ने राम रहीम की फरलो को लेकर दी सफाई, बोले- इसे पंजाब चुनाव से जोड़ना गलत
Delhi Crime: दिल्ली में तेज आवाज में स्पीकर बजाने पर हुई युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार